SIR के डर से हावड़ा के उलुबेड़िया में युवक ने कर ली आत्महत्या!

युवक SIR की घोषणा होने के बाद से ही आतंकित हो गया था। इस बीच यह घटना घट गयी।

By Moumita Bhattacharya

Nov 04, 2025 14:39 IST

उलुबेड़िया में युवक ने की आत्महत्या। लगभग 30 वर्षीय उक्त युवक का नाम जहिर माल बताया जाता है। मंगलवार की सुबह उनके घर से फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृत युवक उलुबेड़िया -2 ब्लॉक के खालीसनी ग्राम पंचायत का रहने वाला बताया जाता है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक SIR की घोषणा होने के बाद से ही आतंकित हो गया था। इस बीच यह घटना घट गयी।

आरोप लगाया जा रहा है SIR के आतंक से अब तक करीब 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दीनहाटा में एक वृद्ध ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जो वर्तमान में अस्पताल में इलाजरत हैं।

मंगलवार से बूथों पर एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण का काम मंगलवार से शुरू हो चुका है। उसी दिन आत्महत्या की खबर आने से लोगों में दहशत का माहौल फैल गया है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआईआर को लेकर पिछले कुछ दिनों जहिर काफी डरे हुए थे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने परिवार के लोगों को भी दी थी। वह एसआईआर के डर से उदास रहते थे। मंगलवार की सुबह जहिर का फंदे से लटकता हुआ शव उनके घर से बरामद किया गया।

इससे पहले पानीहाटी, बीरभूम के इलमबाजार, उत्तर 24 परगना के बैरकपुर, पूर्व वर्धमान के जमालपुर, हुगली के डानकुनी, पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर में 6 लोगों की मौत SIR के खौफ से होने की जानकारी मिली है। अब हावड़ा का उलुबेडिया भी इसी सूची में शामिल हो गया है।

Prev Article
अशांति रोकने गए पुलिसकर्मियों को बाधा देने के आरोप में 4 गिरफ्तार
Next Article
बागनान में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, दूसरे गैराज में बाइक मरम्मत के लिए देने पर आया गुस्सा

Articles you may like: