ग्रामीण हावड़ा में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर

छठ पूजा में अन्य वर्षों की तरह ही हजारों श्रद्धालु नदी के घाटों पर पहुंचेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका की ओर से कई उपाय किए गए हैं।

By देवार्घ्य भट्टाचार्य, Posted By : मौमिता भट्टाचार्य

Oct 27, 2025 15:53 IST

समाचार एई समय, बाउड़िया और उलुबेड़िया : आज सोमवार को छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। हावड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में उलुबेड़िया और बाउड़िया थाना क्षेत्र के पास से होकर हुगली नदी बहती है। नदी के किनारे बाउड़िया लॉन्चघाट, बाउड़िया रानाघाट, चेंगाइल का नेपालीघाट, फुलेश्वर का कालसापाघाट और बिबिरचड़ा घाट, उलुबेड़िया कालीबाड़ी घाट सहित विभिन्न घाटों पर छठ पूजा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। नदी के किनारे इन सभी घाटों में से बाउड़िया के लॉन्चघाट और थानाघाट पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक है। हावड़ा ग्रामीण के इन सभी क्षेत्रों में छठ पूजा का प्रचलन कई दिनों से है।

स्वतंत्रता से पहले से ही हुगली नदी के किनारे बाउड़िया, फुलेश्वर क्षेत्र में कई जूट मिल और सूत की मिल बनाई गई थी। उन सभी कारखानों में मजदूर के रूप में देश के विभिन्न राज्यों से कई लोग आए थे। बाद में उनमें से कई ने स्थायी रूप से यहां निवास करना शुरू कर दिया था। उन सभी लोगों में से अधिकांश लोग छठ पूजा में भाग लेते हैं। छठ पूजा में अन्य वर्षों की तरह ही हजारों श्रद्धालु नदी के घाटों पर पहुंचेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका की ओर से कई उपाय किए गए हैं।

नदी में एक निर्धारित स्थान के बाद जाल से घेर दिया गया है। छठ पूजा के दिन सुबह से ही नदी में आपदा प्रबंधन विभाग के लोग पहरा पर तैनात रहेंगे। इसके साथ ही गोताखोर भी मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर नदी के किनारे अस्थायी कई शौचालय, कपड़े बदलने के टेंट आदि बनाए गए हैं। बाउड़िया के फोर्टग्लॉस्टर से नदी के किनारे तक कई किलोमीटर तक रोशनी की व्यवस्था की गई है। बाउड़िया लॉन्चघाट के पास प्रशासन और पुलिस की निगरानी के लिए एक कैंप बनाया गया है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस के अलावा सादे कपड़ों की पुलिस भी निगरानी कहेगी। छठ पूजा की तैयारी की जांच करने के लिए हावड़ा के जिलाधिकारी दीपाप्रिया पी, हावड़ा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुबिमल पाल, एसडीओ मानसकुमार मंडल, उलुबेड़िया नगरपालिका के अध्यक्ष अभय दास, उलुबेड़िया के एसडीपीओ शुभम यादव ने शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Prev Article
रासबाड़ी घाट पर ही होगा छठपूजा का अनुष्ठान, कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश
Next Article
बागनान में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, दूसरे गैराज में बाइक मरम्मत के लिए देने पर आया गुस्सा

Articles you may like: