मैकेनिक के पास गैराज में गाड़ी की मरम्मत के लिए दिया था और वहां मात्र 300 रुपया बाकी था। बगनान के एक युवक ने जैसे ही अपना बाइक पुराने गैराज से मरम्मत न करवाकर किसी और गैराज में मरम्मत करवायी तो पुराने गैराज का मालिक गुस्से से लाल-पीला हो गया। आरोप है कि इस वजह से गुरुवार को इलाके के कुछ युवकों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक का नाम अब्दुर रहमान (30) बताया जाता है। वह बगनान ग्राम पंचायत के दक्षिण हवल इलाके का निवासी बताया जाता है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बागनान का निवासी अब्दुर काम के सिलसिले में नेपाल में रहता था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि लगभग चार-पांच महीने पहले उसने पड़ोस के एक गैराज में अपनी बाइक ठीक करने के लिए दी थी। लेकिन एक-दो दिन में ही बाइक फिर खराब हो गई। इस वजह से उसने बाइक की मरम्मत के पूरे पैसे नहीं दिए। इसके बाद वह नेपाल लौट गया। आरोप है कि बाद में गैराज का मालिक, अब्दुर के घर बकाया रुपया लेने गया था।
बताया जाता है कि परिवार से इस बारे में पूरी बात सुनने के बाद अब्दुर ने गैराज के मालिक को 2,500 रुपए भेज दिए थे। सिर्फ 300 रुपया बाकी रह गया था। गुरुवार को अब्दुर कुछ जरूरी काम के सिलसिले में नेपाल से घर लौटा था। उसने अपनी बाइक मरम्मत के लिए किसी दूसरे गैराज में दे दिया। आरोप है कि इस बात की जानकारी मिलते ही पुराने वाले गैराज का मालिक और उसके साथी गुस्सा हो गए।
आरोप है कि जब अब्दुर अपनी बाइक लेने जा रहा था तब पुराने वाले गैराज के मालिक ने चार युवकों के साथ रास्ते में उसे घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान एक युवक ने अब्दुर के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया। बताया जाता है कि घायल होकर अब्दूर तुरंत जमीन पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने को सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अब्दुर को बगनान ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत बिगड़ने पर उसे पहले उलुबेरिया शरत चंद्र चट्टोपाध्याय गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और बाद में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार रात को अब्दुर ने वहां दम तोड़ दिया। बगनान थाने की पुलिस ने अब्दुर के परिवार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद से चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।