डुमुर्जला हेलिपैड के पास रिंग रोड पर भयानक दृश्य। आग की लपटों में एक युवक सड़क पर दौड़ता देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। यह घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे हुई। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोग काफी हैरान हो गए। उन्होंने पानी डालकर उस युवक की आग बुझाई। खबर पाकर घटनास्थल पर चटर्जीहाट थाने की पुलिस पहुंची। उस युवक को किसी तरह से बचाकर हावड़ा जिला अस्पताल ले गयी। फिलहाल वह वहां बर्न यूनिट में इलाजरत हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवक के शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उस युवक का नाम मफिजुल (24) है। वह हुगली के डानकुनी का निवासी है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका कि हुगली का यह निवासी हावड़ा में क्या कर रहा था। उसके शरीर में आग कैसे लगी ? क्या उसके शरीर में जबरदस्ती आग लगाई गई थी ? यह भी जानकारी में नहीं है। पूरी घटना की जांच पुलिस कर रही है।
पुलिस का कहना है कि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है। उस युवक के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया है। घटनास्थल के आस-पास के निवासियों से पूछताछ की जा रही है। जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी फुटेज भी जांचा जाएगा। यह देखा जा रहा है कि यह हादसा कैसे हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि मफिजुल की शारीरिक स्थिति बेहद नाजुक है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय निवासी यह पता लगाने की मांग कर रहे हैं कि इस घटना में कौन या कौन लोग शामिल हैं।