दोस्त के साथ झगड़ा, आग्नेयास्त्र लेकर कक्षा में घुसा सातवीं का छात्र, हड़कंप

By अभिरुप दत्ता, Posted by: लखन भारती

Dec 08, 2025 23:34 IST

स्कूल में दो नाबालिग छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। इसके चलते सातवीं कक्षा का एक छात्र हथियार लेकर स्कूल आ गया। यह घटना शनिवार को आमता के खड़ड़ा गांव के सोनामुई फते सिंह नाहर उच्च विद्यालय में हुई। इस घटना के बाद सोमवार को स्कूल प्रांगण गरमा गया। आरोपी छात्र को स्कूल से निष्कासित करने की मांग को लेकर अभिभावकों और स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया।

शनिवार को सातवीं कक्षा का छात्र स्कूल में हथियार लेकर आया। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस की तरफ से दो परिवारों के साथ परामर्श किया गया। इसके बाद आरोपी छात्र को छोड़ दिया गया। इसी कारण सोमवार को माहौल फिर गरमा गया। आरोपी छात्र को क्यों छोड़ा गया, इसको लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। कुछ अभिभावक और स्थानीय निवासी उसके स्कूल से आरोपी छात्र को निष्कासन की मांग करते हुए स्कूल के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया।

बाद में घटना स्थल पर आमता थाने की पुलिस और रैफ़ मौके पर पहुंची। स्कूल प्रशासन, पुलिस और अभिभावकों के बीच बैठक हुई। बाद में पुलिस ने स्कूल का ताला खोला और शिक्षकों को सुरक्षित निकाला। हावड़ा ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक सुबिमल पाल ने कहा, ‘प्रारंभिक तौर पर लगता है कि यह हथियार पक्षियों को मारने वाली बंदूक है। घटना की जांच की जा रही है।’

Prev Article
हावड़ा के उलुबेड़िया में स्वर्ण व्यवसायी को लूटने की कोशिश, एक हाथ की हड्डी टूटी

Articles you may like: