हावड़ाः पाइपलाइन के काम समेत कई वजहों से हावड़ा नगर निगम में पीने के पानी की आपूर्ति बंद रहने वाली है। हावड़ा नगर निगम ने बताया है कि अगले गुरुवार यानी 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से अगले दिन शुक्रवार, 19 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे तक नगर निगम के सभी वार्ड (1 से 50) में पीने के पानी की सप्लाई बंद रहेगी। अधिकारियों ने इस वजह से आम लोगों को होने वाली दिक्कतों के लिए अफसोस भी जताया है।
हावड़ा नगर निगम के सूत्रों के मुताबिक, KMDA, पद्मपुकुर वॉटर प्रोजेक्ट और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट मिलकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में पाइपलाइन का रेनोवेशन, रिपेयर का काम, पाइपलाइनों को आपस में जोड़ने, नए वाल्व लगाने जैसे कई काम करेंगे। इसीलिए पीने के पानी की सर्विस बंद रहेगी।
इस बारे में हावड़ा नगर निगम के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह 6 बजे से पानी की सप्लाई नॉर्मल होने की उम्मीद है।