🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

'लक्ष्मी भंडार से ज्यादा रुपए दुंगा' उलुबेड़िया की सभा में सुकांत मजूमदार का दावा

सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमें यहां सभा करने की अनुमति नहीं दी थी लेकिन...

By Debarghya Bhattacharya, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 29, 2025 17:59 IST

अगर सत्ता में आए तो तृणमूल सरकार की लक्ष्मी भंडार से ज्यादा रुपए देंगे। रविवार को उलुबेड़िया के धुलासीमला में भाजपा की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह घोषणा की। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमें यहां सभा करने की अनुमति नहीं दी थी। लेकिन सुकांत मजूमदार को जहां अधिक बाधा मिलती है, वहीं ज्यादा काम करता है।

अपने संबोधन में सांसद सुकांत मजूमदार ने लक्ष्मी भंडार बढ़ाने के साथ-साथ नारायणों के लिए काम की व्यवस्था कर देने का आश्वासन भी दिया। उन्हें काम की तलाश में राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मजूमदार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल को लगता है कि यह उनकी जमींदारी है। लेकिन गणतंत्र में जमींदारी नहीं चलती। यहां के जमींदार जनता जनार्दन हैं। अगर जनता चाहेगी तो सभा होगी।

हावड़ा शहर के बारे में उन्होंने कहा कि देशभर में हावड़ा को सबसे गंदा शहर होने का 'खिताब' मिला है। वहीं दूसरी ओर लगातार 3 बार देश का सबसे साफ-सुथरा शहर होने का खिताब इंदौर ने जीता है। वहां भाजपा की सरकार है। हम हावड़ा को इंदौर के साथ खड़ा करना चाहते हैं। बता दें, इस सभा में हावड़ा ग्रामीण सांगठनिक जिला सभापति देवाशिष सामंत, नेता अनुपम मल्लिक, सचिव रमेश साधुखां आदि ने भाषण दिया।

Prev Article
द्वितीय हुगली ब्रिज पर हादसा, कंटेनर लदा ट्रक डिवाइडर से टकराया

Articles you may like: