पिछले कई दिनों से लापता BLO अमित कुमार मंडल को आखिरकार जगन्नाथ पुरी के समुद्रतट से बरामद किया गया है। पूर्व बर्दवान के कटवा थाने की पुलिस उसे पुरी से लेकर आयी है। मिली जानकारी के मुताबिक BLO को मंगलवार को कटवा महकमा अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसका गुप्त बयान भी लिया जाएगा।
बता दें, SIR की सुनवाई से लगभग 3 दिन पहले कटवा-1 ब्लॉक के खजुरडीही पंचायत के बिकीहाट इलाके के रहने वाले अमित कुमार मंडल अचानक गायब हो गए। वह कटवा के बूथ नंबर 23 के इंचार्ज हैं। केतुग्राम के पक्षारणपुर प्राथमिक विद्यालय में वह पढ़ाते हैं।
अमित कुमार के भाई अभीजित मंडल ने बताया था कि गत 23 दिसंबर की सुबह 11 बजे अमित सब्जी खरीदकर लाया और उसके बाद कोई बैठक होने की बात कहकर बाहर चला गया। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटे। वह अपना परिचय पत्र भी घर पर ही छोड़कर गए थे। उनके भाई का दावा था कि SIR को लेकर अमित काफी परेशान थे। पर आखिर कटवा से वह पुरी कैसे पहुंचे? क्या कर रहे थे वह वहां?
Read Also : कटवा में पिछले 3 दिनों से लापता BLO, शनिवार से शुरू होनी है सुनवाई
लगभग 1 सप्ताह बाद कटवा में वापस लौटे अमित कुमार मंडल का दावा है कि थोड़ी मानसिक हताशा में था। इसलिए घर में किसी से कुछ न कहकर चला गया था। मैं बाहर थोड़ा घूमने गया था। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि काम के दबाव में नहीं बल्कि यूं ही बस घूमने गया था। इसके साथ ही अमित का दावा है कि पुलिस उन्हें पकड़ कर नहीं लायी है बल्कि उन्होंने खुद फोन किया था। इसके बाद पुलिस वहां गयी।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ अमित कुमार शेयर मार्केट में भी निवेश करते थे। रुपयों से जुड़ा कोई मामला है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार मंडल पहले कटवा से कोलकाता आए और फिर कोलकाता से पुरी जाकर अपने एक दोस्त के घर छिपकर बैठ गए थे। उनके वापस लौटने की खबर मिलने से कटवा प्रशासन ने भी चैन की सांस ली है। 23 नंबर बूथ पर 30 लोगों को सुनवाई के लिए नोटिस भेजा गया है। सुनवाई के दौरान BLO की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है।