लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रामपुर–नैनीताल हाईवे के पहाड़ी गेट मोड़ पर भूसे से भरा एक ट्रक बोलेरो SUV पर पलट गया। हादसे में SUV के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम की है और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त SUV उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग के एक एसडीओ अधिकारी की थी लेकिन घटना के समय वह कार में मौजूद नहीं थे। चालक उन्हें सब-स्टेशन पर छोड़कर अकेले लौट रहा था। जैसे ही गाड़ी पहाड़ी गेट मोड़ पर पहुंची, उसी समय पास से गुजर रहा भूसे से लदा ट्रक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और SUV पर पलट गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि ट्रक चालक SUV को बचाने की कोशिश में डिवाइडर पर चढ़ गया लेकिन ट्रक का भारी वजन SUV पर गिर पड़ा और गाड़ी बुरी तरह दब गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। एक बड़े क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया, फिर SUV से चालक को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए रामपुर–नैनीताल हाईवे पर यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से स्थिति सामान्य हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि ट्रक चालक ने नियंत्रण कैसे खोया।