लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने सोमवार को ईरानी नस्ल के चोरी हुए घोड़े ‘दुलदुल’ को बरामद कर लिया। यह घोड़ा कर्बला तालकटोरा से चोरी हुआ था। चोरी की पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई थी। धार्मिक महत्व के कारण जुलजना के नाम से पूजित यह घोड़ा तालकटोरा थाना क्षेत्र से चोरी होने के बाद इलाके में नाराजगी और चिंता का माहौल बन गया था।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने घोड़े को उन्नाव के मोरावां गांव से बरामद किया। इस मामले में घोड़े के पूर्व देखभालकर्ता छोटू और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है। कर्बला के पूर्व मुतवल्ली सैयद फैज़ी ने तालकटोरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी और घोड़े की बरामदगी की सूचना देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
घोड़े की सुरक्षित वापसी पर फैज़ी ने पुलिस का धन्यवाद किया। जैसे ही दुलदुल के वापस आने की खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग कर्बला पहुंचने लगे। लोग घोड़े को देखने आए और प्यार से उस पर फूल बरसाते भी नजर आए, जो समुदाय की गहरी धार्मिक और भावनात्मक आस्था को दर्शाता है। इस्लामी इतिहास में जुलजना को हज़रत हुसैन इब्न अली (पैगंबर मोहम्मद के नवासे) के वफादार घोड़े के रूप में जाना जाता है। कर्बला की घटना के दौरान उसकी निष्ठा और साहस के कारण वह शिया परंपरा में अज़ादारी का महत्वपूर्ण प्रतीक माना जाता है।