पहले चुनाव आयोग ने सांसद के परिवार के सदस्यों को SIR की सुनवाई के लिए बुलाया था। लेकिन अब चुनाव आयोग ने खुद विधायक को SIR सुनवाई के लिए बुलाया है। दक्षिण हावड़ा की तृणमूल विधायक नंदिता चौधरी को सुनवाई के लिए बुलाया गया है। इससे पहले तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तीदार के दोनों बेटों और मां व बहन को सुनवाई के लिए बुलाया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने नंदिता चौधरी को रविवार 4 जनवरी को बुलाया है। आयोग ने उन्हें सभी दस्तावेजों के साथ हावड़ा मैदान में सुनवाई केंद्र पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि उन्हें BLO के जरिए नोटिस भेजा गया है।
इस बारे में पूछने पर विधायक नंदिता चौधरी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि नोटिस क्यों भेजा गया। दक्षिण हावड़ा की विधायक स्वर्गीय अंबिका बनर्जी की बेटी हैं। अंबिका बनर्जी हावड़ा से कई बार विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने सांसद की जिम्मेदारी भी संभाली है। नंदिता चौधरी हावड़ा जिला मुख्यालय तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा जिला परिषद के उपाध्यक्ष अजय भट्टाचार्य को भी SIR हियरिंग के लिए नोटिस मिला है। वामपंथी सरकार के समय वह हावड़ा जिला परिषद में विपक्ष के नेता भी थे। बताया जाता है कि उन्हें 3 जनवरी को सुनवाई के लिए बुलाया गया है। अजय भट्टाचार्य का कहना है कि चुनाव आयोग ने उन्हें सुनवाई के लिए यह कहते हुए बुलाया है कि उनके द्वारा दी गयी इस बार की जानकारी वर्ष 2002 के SIR से मैच नहीं करती है। लेकिन उनका दावा है कि यह गलत है।