सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जीवन को लेकर भद्दा पोस्ट करने का आरोप। विधाननगर साइबर क्राइम थाना में भाजपा नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकु मजूमदार ने शिकायत दर्ज करवायी है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिलीप घोष के साथ शादी के समय ही रिंकु मजूमदार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।
हालांकि उन्होंने इस बाबत कोई कदम नहीं उठाया था। लेकिन बेटे की मौत के बाद भी उनके वैवाहिक जीवन को लेकर कटाक्ष का दौर जारी रहा।
'एई समय ऑनलाइन' से हुई खास बातचीत में रिंकु मजूमदार ने कहा, 'मेरे बेटे की मौत के अगले दिन से ही मेरे खिलाफ कई आरोप लगाए जाते रहे हैं। मेरे चरित्र पर भी सवाल उठाए गए। अब मैंने धैर्य की परीक्षा दी।' उनका दावा है कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ही ऐसा किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने विधाननगर पुलिस साइबर अपराध दमन शाखा में शिकायत दर्ज करवायी।
उन्होंने कहा, 'जिन्हें मैं नहीं जानती-पहचानती उनके सामने ही दुश्मन बन गयी। जो लोग मुझे जानते हैं, वे कभी भी ऐसा नहीं कह सकते कि मेरा व्यवहार खराब है या मुझे किसी से जलन है। किसी का दिल मैंने कभी नहीं दुखाया।' लेकिन अब सहने की सीमा पार हो चुकी है। इसलिए उन्होंने शिकायत दर्ज करवाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि गत 31 दिसंबर को उन्होंने शिकायत दर्ज करवायी।
गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में रिंकू मजूमदार के साथ भाजपा नेता दिलीप घोष ने सात फेरे लिए थे। दावा किया जाता है कि रिंकु ने ही दिलीप घोष को शादी का प्रस्ताव दिया था और दिलीप ने उसे स्वीकार भी कर लिया था। उनकी शादी में सभी पार्टियों के नेताओं ने शुभकामनाएं दी थी। मई में रिंकु के एकलौते बेटे सृंजय दासगुप्ता की मौत हुई। आरोप है कि उस समय रिंकु को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था जिससे तंग आकर उन्होंने आखिरकार अब साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवायी है।