🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कब से? कितना होगा किराया?

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को हजारों किलोमीटर की लंबी दूरी को तय करने की बात को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 01, 2026 16:53 IST

पिछले काफी समय से देश की सबसे अधिक लग्जरी ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस की स्लीपर ट्रेनों को लेकर सुगबुगाहट हो रही थी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का ट्रायल, टेस्ट और सर्टिफिकेशन का काम पहले ही पूरा कर लिया गया था। गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन के पहले रूट की घोषणा भी कर दी है।

उन्होंने बताया कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने इस रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराए का भी खुलासा किया।

क्या कहा केंद्रीय रेल मंत्री ने?

ANI की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले लंबे समय से नई जेनरेशन के ट्रेन की मांग बढ़ रही थी। वंदे भारत को काफी पसंद भी किया गया। उन्होंने आगे कहा, 'वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को हजारों किलोमीटर की लंबी दूरी को तय करने की बात को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन रफ्तार, आराम के साथ ही लंबी दूरी के यात्रियों को आधुनिक यात्रा का अनुभव भी करवाएगी। वंदे भारत स्पीलर ट्रेनें सभी एडवांस सुरक्षा फिचरों से लैस हैं।'

गुवाहाटी से कोलकाता के बीच कितना होगा किराया?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुवाहाटी से कोलकाता के बीच विमान का किराया ₹6000 से ₹8000 के बीच रहता है लेकिन कई बार यह ₹10,000 पर भी पहुंच जाता है। वंदे भारत स्लीपर में गुवाहाटी से हावड़ा के बीच किराया निम्न होगा -

3AC का किराया - ₹2,300

2AC का किराया - ₹3,000

फर्स्ट एसी का किराया - ₹3,600

कब से होगी शुरू?

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का सफर कब से शुरू होगा, इस बाबत रेल मंत्री ने कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं दी। लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस साल (2026) के अंत तक 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें तैयार हो जाएंगी जिन्हें रेलवे नेटवर्क में शामिल कर लिया जाएगा। इसकी बदौलत अगले साल से वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को नई रूट पर जल्द शुरू की जा सकेंगी।

क्या-क्या होगी विशेषताएं?

16 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का ट्रायल लंबी दूरी पर किया जा चुका है ताकि यात्रियों को सुरक्षा के साथ शानदार अनुभव मिल सकें। बताया जाता है कि इन ट्रेनों में आरामदायक सीटों के अलावा एडवांस सस्पेंशन सिस्टम, ऑटोमेटिक दरवाजे, मॉडर्न शौचालय, आग का पता लगाने और सुरक्षा की निगरानी करने वाला सिस्टम, सीसीटीवी आधारिक सर्विलेंस, यात्रियों के लिए डिजिटल इनफॉर्मेशन सिस्टम और ऊर्जा की बचत करने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

सभी कोच में UV-C डिसइंफेक्शन लैम्प सिस्टम लगाया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे, इमर्जेंसी में टॉक-बैक सिस्टम, प्रत्येक ट्रेन में दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय, केंद्रीयकृत कोच मॉनिटरिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, सलून लाइटिंग जैसी कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। बताया जाता है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कवच सिस्टम को लगाया जाएगा, जो ट्रेनों की दुर्घटना आदि को रोकने में काफी ज्यादा मददगार सिस्टम होता है।

Prev Article
कौन हैं IAS नंदिनी चक्रवर्ती? विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बनीं राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव
Next Article
पार्टी में अगर कोई नया आता है तो उसे पार्टी की संस्कृति समझनी होगी...पुराने अवतार में लौटें दिलीप घोष

Articles you may like: