🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

उत्तर प्रदेश के निज़ीबाबाद में हड़कंप, किशोरी की गर्दन पर चाकू लगाकर पैसे मांगने का आरोप

लगभग आधे घंटे के भीतर किशोरी को सुरक्षित अवस्था में बचाया जा सका।

By अयंतिका साहा, Posted by: प्रियंका कानू

Jan 01, 2026 16:19 IST

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक किशोरी के साथ हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। बुधवार शाम को वह किशोरी निज़ीबाबाद मार्केट के एक कपड़े की दुकान में गई थी। इसी दौरान एक युवक ने पीछे से पकड़ कर, उसके गले पर चाकू लगाकर पैसे मांगने का आरोप है। खबर मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की तत्परता के कारण लगभग आधे घंटे में किशोरी को सुरक्षित बचाया गया। अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बुधवार शाम को दो किशोरियां कपड़े की दुकान में खरीदारी कर रही थीं। तभी मुख पर मास्क लगाए एक युवक दुकान में घुसा और एक किशोरी को पीछे से पकड़ लिया। अभियुक्त युवक ने धमकी दी कि अगर वह चिल्लाई तो वह उसके गले पर चाकू से वार कर देगा। इसके बाद उसने बड़ी रकम की मांग की। घटना की खबर फैलते ही वहां भीड़ जमा हो गई। कई लोग अभियुक्त युवक को पकड़ने की कोशिश करने लगे लेकिन सफल नहीं हुए।

सौभाग्य से, नववर्ष की तैयारियों के चलते उस इलाके में पहले से ही निज़ीबाबाद थाना की पुलिस तैनात थी। सूचना पाते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पहले पुलिस ने बातचीत के जरिए युवक को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। अंततः पुलिसकर्मी उस पर चढ़ाई करके किशोरी को उसके हाथ से छुड़ाया और चाकू जब्त किया। किशोरी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई लेकिन मानसिक रूप से वह टूट गई। सुरक्षा और जांच की दृष्टि से किशोरी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजित बताया और वह बाराबंकी जिले का निवासी है। उसने यह भी दावा किया कि वह शांतिपूर्वक जेल में रहना चाहता था इसलिए उसने यह घटना की। निज़ीबाबाद थाना के पुलिस अधिकारी नीतेश प्रताप सिंह ने बताया कि चूंकि युवक ने पैसे की मांग भी की थी इसलिए उसका वास्तविक उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह बाराबंकी से निज़ीबाबाद क्यों आया और उसकी मानसिक स्थिति कैसी है।

Prev Article
संगम से राम मंदिर तक: यूपी में नए साल पर भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

Articles you may like: