लखीमपुर खीरी: यूपी के दुधवा बफर ज़ोन के पास एक संदिग्ध बड़े जंगली जानवर के हमले में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मगराौली गांव के रहने वाले सुराजुद्दीन पर मंगलवार रात धौरहरा वन रेंज के अंतर्गत पंडितपुरवा गांव के पास हमला हुआ। बुधवार सुबह उनका शव धौरहरा रिजर्व फाॅरेस्ट के पास दहौरा नाले के किनारे झाड़ियों में मिला।
दुधवा बफर ज़ोन की उप निदेशक कीर्ति चौधरी ने बताया कि यह किसी बड़े जंगली जानवर का हमला था लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि वह बाघ था या तेंदुआ। घटनास्थल पर साफ पंजों के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जानवर की पुष्टि की जाएगी। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में इलाके में बड़े जंगली जानवर की कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गई थी। हालांकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर तेंदुए के पंजों के निशान मिले हैं, जिससे तेंदुए के हमले की आशंका है।
बताया गया कि सुराजुद्दीन मंगलवार शाम अपने मवेशियों के लिए चारा लाने दहौरा नाले गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। बुधवार सुबह परिवार वालों ने उनका शव बरामद किया। चोटों के आधार पर वन्य जानवर के हमले की पुष्टि हुई है। इलाके में जंगली जानवर की मौजूदगी का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।