घर का फर्श साफ और चमकदार हो तो पूरा घर सुंदर लगता है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि रोज़ पोछा लगाने के बाद भी फर्श पर दाग-धब्बे दिखाई देते रहते हैं। कई लोग इन दागों को हटाने के लिए महंगे क्लीनर और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं फिर भी मनचाहा नतीजा नहीं मिलता। अच्छी बात यह है कि फर्श को साफ और चमकदार बनाने के लिए आपको ज़्यादा पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। घर में आसानी से मिलने वाली कुछ सस्ती चीज़ें ही हमारा काम आमान कर सकती हैं।
फर्श चाहे टाइल्स का हो, मार्बल का हो या साधारण सीमेंट का, समय के साथ उस पर तेल, चाय, हल्दी, जूते के निशान या गंदगी के दाग पड़ ही जाते हैं। ये दाग सामान्य पानी या पोछे से आसानी से नहीं जाते। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।
टूथपेस्ट और डिश वॉश का इस्तेमाल
फर्श के ज़िद्दी दाग हटाने के लिए टूथपेस्ट और डिश वॉश का तरीका बहुत आसान और सस्ता है। इसके लिए सबसे पहले फर्श को हल्के पानी से साफ कर लें ताकि ऊपर की धूल-मिट्टी हट जाए। इसके बाद जिन जगहों पर दाग लगे हों, वहां थोड़ा सा डिश वॉश लिक्विड डालें या स्प्रे करें। इसे लगभग पांच मिनट के लिए छोड़ दें ताकि गंदगी नरम हो जाए।
अब एक कटोरी में थोड़ा सा टूथपेस्ट लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर पतला पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर डालें। इसके बाद स्क्रबर या कड़े ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें। आप देखेंगे कि दाग धीरे-धीरे निकलने लगेंगे। जब दाग साफ हो जाएं, तो पूरे फर्श पर साफ पानी से पोछा लगा दें। इससे फर्श साफ ही नहीं बल्कि चमकदार भी दिखने लगेगा।
क्यों काम करता है यह तरीका
टूथपेस्ट में हल्के क्लीनिंग एजेंट होते हैं, जो सतह को नुकसान पहुंचाए बिना गंदगी हटाने में मदद करते हैं। वहीं डिश वॉश तेल और चिकनाई को आसानी से साफ कर देता है। दोनों मिलकर फर्श के पुराने दागों को हटाने में असरदार साबित होते हैं।
कुछ और आसान सुझाव
1.पोछा हमेशा साफ पानी से लगाएं, गंदे पानी से पोछा लगाने पर फर्श और मैला दिखता है।
2.हफ्ते में एक बार फर्श की गहरी सफाई ज़रूर करें।
3.दाग लगते ही उसे साफ करने की कोशिश करें, पुराने दाग हटाने में ज़्यादा मेहनत लगती है।
4.बहुत ज़्यादा केमिकल वाले क्लीनर का बार-बार इस्तेमाल न करें, इससे फर्श की चमक कम हो सकती है।
कम खर्च में बेहतर सफाई
इन घरेलू तरीकों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बहुत सस्ते हैं। टूथपेस्ट और डिश वॉश जैसी चीज़ें लगभग हर घर में होती हैं और इनकी कीमत भी बहुत कम होती है। सिर्फ 5–10 रुपये खर्च करके आप अपने घर के फर्श को फिर से नया जैसा बना सकते हैं। अंत में यही कहा जा सकता है कि साफ फर्श के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की नहीं, बल्कि सही तरीके और थोड़ी समझदारी की ज़रूरत होती है। घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप आसानी से अपने घर को साफ और चमकदार रख सकते हैं।