नए साल का स्वागत करने के लिए हर कोई फेस्टिव मूड में होता है। पार्टी से लेकर पब तक और रेस्तरां से लेकर सड़कों पर ही घूमने वाले लोगों की संख्या इस दिन काफी ज्यादा होती है। उसके साथ ही कानून तोड़ने की कोशिशों की संख्या भी इस दिन काफी ज्यादा रहती है जिस वजह से ही अक्सर दुर्घटनाएं घटने की खबरें समाचार की सूर्खियां तक बन जाती हैं।
31 दिसंबर की रात को कहीं कोई अनहोनी न हो जाए! इसलिए कोलकाता पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली थी। पूरे महानगर में कई जगहों पर नाका जांच की जा रही थी। इसके अलावा अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में कोलकाता पुलिस के हवाले से बताया गया है कि 31 दिसंबर 2025 की रात को यानी न्यू ईयर इव के समय कुल 263 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों को क्यों गिरफ्तार किया गया है और कितनी नशीली पदार्थों की बरामदगी हुई है, कोलकाता पुलिस ने इस बारे में विस्तार से जानकारी भी साझा की है।
कुल गिरफ्तार : 263
पटाखे जब्त : 8 किलोग्राम
गैरकानूनी शराब बरामद : 16.95 लीटर
न्यू ईयर इव पर कोलकाता पुलिस ने सख्ती के साथ ट्रैफिक नियंत्रण किया। बताया जाता है कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और बाइक का चालान काटने के कई मामले भी दर्ज किए गए हैं।
कानून का उल्लंघन :
ट्रिपल राइडिंग : 235
बिना हेलमेट की सवारी : 480
रश ड्राइविंग : 178
नशे की हालत में गाड़ी चलाना : 149
मीडिया से बात करते हुए कोलकाता पुलिस ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कुल 1301 मामले सामने आए हैं।