🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

तृणमूल कांग्रेस की विशेष प्रचार टीम, बंगाल के इंफ्लूएंसर्स को दी जाएगी 'उन्नयनेर पांचाली'

सालों से राज्य की राजनीति में सक्रिय मंत्रियों से लेकर नए मंत्रियों तक को भी कम से कम 1 से लेकर 5 विधानसभा केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

By Prasenjit Bera, Posted By : Moumita Bhattacharya

Jan 01, 2026 12:22 IST

तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के पिछले 15 सालों के विकास के कामों को लेकर राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान में तेजी लाने की जिम्मेदारी पार्टी के 100 से अधिक नेताओं को दी गयी है। सालों से राज्य की राजनीति में सक्रिय मंत्रियों से लेकर नए मंत्रियों तक को भी कम से कम 1 से लेकर 5 विधानसभा केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इन सभी नेताओं को अपने-अपने विधानसभा केंद्रों के बूथ स्तर पर लगातार प्रचार अभियान के कार्यों में कोऑर्डिनेट करना होगा।

तृणमूल के कई नेताओं के मुताबिक 294 विधानसभा केंद्रों के 84 हजार से ज्यादा बूथों पर इस जबरदस्त प्रचार के अलावा, पार्टी नेताओं के साथ 38 टीमें भी बनाई जा रही हैं। हर टीम में एक मंत्री, सांसद , ब्लॉक अथवा नेता अध्यक्ष होगा। नेताओं का कहना है कि वे खास प्रचार का काम करेंगे।

अभिषेक बनर्जी ने गत शुक्रवार को तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हुई वर्चुअल बैठक के दौरान इस अभियान की शुरुआती झलक दिखाई थी। तृणमूल के एक सांसद के मुताबिक, "टीम के सभी सदस्यों के नाम अभी घोषित नहीं किया गया हैं। वे नागरिक समाज के जाने-माने लोगों और इंफ्लूएंसर्स के पास जाएंगे। 'उन्नयनेर पांचाली' से तैयार किट इन लोगों को सौंपी जाएगी। मुख्यमंत्री ने समाज के सभी तबके के लोगों के लिए कितनी परियोजनाओं को पूरा किया है, इसकी व्याख्या इन खास व्यक्तियों के सामने दी जाएगी।"

राज्य स्तर पर ऐसे लोकप्रिय 200 लोगों की सूची बनायी गयी है। इसी तरह से हर जिले में ऐसे 1,600 लोगों की सूची तैयार की गई है। जो टीम इन खास लोगों के पास जाएगी, उसमें सांसद या मंत्री शामिल होंगे। विधायक और ब्लॉक- टाउन अध्यक्ष जिला स्तर पर खास लोगों के पास जाएंगे।

तृणमूल के एक मंत्री ने बताया कि यह टीम शिक्षा, उद्योग, संस्कृति की दुनिया में लोकप्रिय लोगों के साथ-साथ उन लोगों के पास भी जा सकती है जो किसी समुदाय में प्रभावशाली हों। उदाहरण के लिए यह टीम राजवंशी समुदाय के किसी जाने-माने व्यक्ति या मतुआ समुदाय के किसी जाने-माने व्यक्ति के पास जा सकती है।

तृणमूल नेताओं का दावा है कि वोटर-फ्रेंडली संगठनों की एक टीम इस अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली है। इस वोटर-फ्रेंडली संगठन की टीम तृणमूल की 38 टीमों में से हर एक को अभियान के बारे में जरूरी सलाह देगी। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, हर टीम को कितने प्रसिद्ध लोगों या इंफ्लूएंसर्स तक पहुंचना होगा, इसकी सूची कुछ दिनों में बता दी जाएगी। एक सांसद ने बताया कि ये लोकप्रिय लोग समाज का राय बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनके बयान, राय, कई लोगों पर असर डालते हैं। इसीलिए तृणमूल सरकार ने पिछले 15 सालों में राज्य के विकास पर विस्तार से जानकारी देने की योजना बनायी है।"

Prev Article
आरोपों से घिरे राज्य के बार काउंसिल की वोटर लिस्ट से गायब ममता बनर्जी का भी नाम!
Next Article
पार्टी में अगर कोई नया आता है तो उसे पार्टी की संस्कृति समझनी होगी...पुराने अवतार में लौटें दिलीप घोष

Articles you may like: