राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनावों की घोषणा होने वाली है। उससे पहले ही राजनैतिक सरगर्मियां पूरी तरह से शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान वह कई प्रमुख सभाओं को भी संबोधित कर सकते हैं।
बता दें, दिसंबर के अंत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता के दौरे पर आए थे जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठकें की। वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी पूरी तरह से कमर कसकर चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आज (शुक्रवार) को राजनैतिक सभा की शुरुआत की।
ANI की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को राज्य में आ सकते हैं। हालांकि इस बार वह कोलकाता नहीं बल्कि उत्तर बंगाल के दौरे पर आएंगे। बताया जाता है कि वह मालदह में सभा को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि उनका यह दौरा राज्य में आगामी चुनावों की रूपरेखा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके साथ ही संभावना जतायी जा रही है 18 जनवरी को पीएम मोदी हावड़ा में एक सभा को संबोधित कर सकते हैं।
Read Also : गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कब से? कितना होगा किराया?
दिखा सकते हैं वंदे भारत स्लीपर को हरी झंडी
संभावना जतायी जा रही है पश्चिम बंगाल के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हावड़ा-गुवाहाटी रुट पर चलने वाली देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। बताया जाता है कि देश की प्रमुख लग्जरी ट्रेनों में शामिल इस ट्रेन के शुरू होने से पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत के बीच लंबी दूरी को तय करना पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।