सुदर्शन की पसली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते उनकी जल्द वापसी होने के आसार काफी कम नजर आ रहे हैं। सुदर्शन 29 दिसंबर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे और उन्होंने अपने दाईं साइड की पसली में दर्द होने की शिकायत की थी।
साई सुदर्शन बुरी तरह चोटिल
साई सुदर्शन मैदान पर डाइव लगाते हुए खुद को बुरी तरह से इंजर्ड कर बैठे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुदर्शन की दाईं पसली में फ्रैक्चर हो गया है। सुदर्शन को यह चोट 26 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए मैच के दौरान लगी है। सुदर्शन एक हफ्ते पहले भी दिक्कत में नजर आए थे जब बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद इसी जगह पर आकर लगी थी।
हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने टूर्नामेंट में खेलना जारी रखा था। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुए सीटी स्कैन में यह बात कंफर्म हुई है कि सुदर्शन की पसली में फ्रैक्चर है। सुदर्शन को पूरी तरह से रिकवर होने में काफी समय लग सकता है।
गुजरात टाइटंस की भी अटकी सांसें
सुदर्शन की इंजरी से गुजरात टाइटंस की भी सांसें अटक गई हैं। आईपीएल में सुदर्शन गुजरात की ओर से खेलते हुए दिखाई देते हैं। पिछले सीजन उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। हालांकि, अगर सबकुछ सही रहता है तो सुदर्शन आईपीएल से पहले ही फिट हो जाएंगे। सुदर्शन ने टीम इंडिया की ओर से अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 27 की औसत से 302 रन निकले हैं। सुदर्शन ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक दो फिफ्टी जमाई है।