🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

नीदरलैंड की कंपनी से ₹2.5 करोड़ का प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त कर IIT हैदराबाद के छात्र ने रचा इतिहास

इस साल की जुलाई में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह कंपनी ज्वाइन करने वाले हैं।

By Moumita Bhattacharya

Jan 02, 2026 21:01 IST

IIT हैदराबाद की स्थापना होने के बाद से लेकर अब तक का सर्वोच्य प्लेसमेंट पैकेज। 10 लाख? नहीं...50 लाख? नहीं...1 करोड़? नहीं...बल्कि पूरे ₹2.5 करोड़ की नौकरी का प्रस्ताव। जी हां, कम्प्यूटर साइंस विभाग के फाइनल इयर के छात्र एडवर्ड नाथन वर्गीज (Edward Nathan Varghese) को वार्षिक ₹2.5 करोड़ की नौकरी का प्रस्ताव मिला है। यह अपने आप में एक नया कीर्तिमान ही है। साल 2008 में IIT हैदराबाद की स्थापना के बाद से लेकर अब तक किसी छात्र को ऑफर किया गया यह सर्वोच्य प्लेसमेंट पैकेज है।

एडवर्ड को नौकरी का यह ऑफर नीदरलैंड की ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी ऑप्टिवर (Optiver) से मिला है। बताया जाता है कि इस साल की जुलाई में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह कंपनी ज्वाइन करने वाले हैं। एडवर्ड की सफलता के इस सफर की शुरुआत समर इंटर्नशिप से हुई थी। दो महीनों के इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने अपने कौशल को प्रमाणित किया। इस इंटर्नशिप के बाद ही उन्हें पहले प्री-प्लेसमेंट ऑफर किया गया।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट के सीजन में ऑप्टिवर ही पहली कंपनी थी जहां एडवर्ड ने इंटरव्यू दिया था। प्रतियोगिता को काफी कठिन थी लेकिन उसके बीच भी एडवर्ड अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए। बताया जाता है कि एडवर्ड की पढ़ाई हैदराबाद में ही शुरू हुई थी। बाद में वह बेंगलुरु चला गया।

एडवर्ड ने कक्षा 7वीं से 12वीं तक की पढ़ाई बेंगलुरु से ही पूरी की थी। साल 2022 में ज्वाएंट एंट्रांस परीक्षा दी और उसमें भी उनका परफॉर्मेंस काफी चर्चित हुआ था। जेईई मेंस में एडवर्ड का देशभर में रैंक 1100 था। वहीं जेईई एडवांस में उसे रैंक 558 मिला। इस रैंक की बदौलत ही एडवर्ड को IIT हैदराबाद में दाखिला मिला।

एडवर्ड की दिलचस्पी सिर्फ इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि मैनेजमेंट में भी है। साल 2025 में उसने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) दिया जिसमें उसने 99.96 पर्सेंटाइल हासिल किया और देशभर में रैंक 120 प्राप्त किया। एडवर्ड की LinkdIn प्रोफाइल के मुताबिक वह IIT हैदराबाद में ऑफिस ऑफ कॅरियर सर्विसेज का ओवरऑल हेड भी रह चुका है। इससे पहले करीब 11 महीनों तक इंटर्नशिप को-ऑर्डिनेटर के तौर पर भी उसने काम किया है।

अपनी पसंद और नापसंद के बारे में एडवर्ड ने अपने LinkdIn प्रोफाइल में लिखा है। कोडिंग के अलावा उसे एल्गोरिद्म, कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग, फाइनेंस और मैनेजमेंट में भी दिलचस्पी है। उसने लिखा है कि वह इन सभी क्षेत्रों में काम करना चाहता है। मिली जानकारी के अनुसार एडवर्ड के माता-पिता दोनों ही इंजीनियर हैं। बेटे की इस सफलता से वे काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।

बता दें, इससे पहले IIT हैदराबाद में सर्वोच्य ₹1.1 करोड़ का पैकेज मिला था। वर्ष 2017 में एक छात्र को यह पैकेज ऑफर किया गया था। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सर्वाधिक ₹90 लाख और शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सर्वाधिक ₹66 लाख का पैकेज ऑफर किया गया था।

Prev Article
छात्रों की मेहनत रंग लाई, IIT दिल्ली में 1,140 से अधिक प्लेसमेंट्स

Articles you may like: