🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

विद्यासागर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में जागरूकता नाटक मंचन एवं एल्युमनी समारोह आयोजित

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रो. दामोदर मिश्र ने सभी पूर्व छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

By Moumita Bhattacharya

Dec 23, 2025 19:05 IST

विद्यासागर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से कलाईकुंडा के धारीमल गांव में सामाजिक एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए विभाग के छात्रों द्वारा नाटक का मंचन किया गया। इसमें मौली मुखर्जी, बिट्टी कौर, नेहा गुप्ता, माही साव, अदिति शर्मा, रंभा कुमारी,इंदु शर्मा, निसार अहमद, सलोनी शर्मा,काजल ठाकुर, शबाना खातून, अर्जुन शर्की, पिंकी बहादुर,उषा कुमारी दूबे,प्रिंसु ठाकुर, प्रियांशु ठाकुर शामिल हैं। नाटक का निर्देशन सुषमा कुमारी ने किया।

साथ ही हिंदी विभाग में छात्र पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रो. दामोदर मिश्र ने सभी पूर्व छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें इस सफर को अर्थपूर्ण बनाने की जरूरत है। विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार प्रसाद ने कहा कि छात्र पुनर्मिलन समारोह महज एक आयोजन भर नहीं है बल्कि यह इकट्ठे अपने सहपाठियों से मिलने का एक अवसर है।

विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि पुनर्मिलन समारोह का यह आयोजन स्मृतियों के साथ वर्तमान को जीते हुए भविष्य को सुंदर बनाने का एक सपना है। स्वागत वक्तव्य देते हुए एल्युमनी के अध्यक्ष डॉ. विजय रबानी ने कहा कि यह आयोजन विभाग की सक्रियता को दर्शाता है। पूर्व छात्र होने के नाते हम सभी का यह दायित्व है कि हम अपने जूनियर छात्रों का मार्गदर्शन करें और उन्हें प्रोत्साहित करें। हिंदी विभाग के प्रथम बैच के छात्र राकेश चौबे ने कहा कि विभाग की ओर से आयोजित इस पुनर्मिलन समारोह में शामिल होकर कक्षा की तमाम अनुभूतियां पुनर्जीवित हुईं।

यह अवसर प्रदान करने के लिए विभाग के अध्यक्ष और सभी हमारे शिक्षक बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर एल्युमनी एसोसिएशन के सचिव डॉ. प्रभास सिंह, डॉ. श्रीकांत द्विवेदी, डॉ. रीता जायसवाल, प्रो. सीमा शाह, रेणु सिन्हा, प्रो. विशाल कुमार साव, प्रो. पूजा कुमारी साव, अन्नू तिवारी, मोनू यादव, अपर्णा कुमारी, सृष्टि गोस्वामी, लक्ष्मी यादव, संजना गुप्ता, प्रिया गुप्ता, बेबी सोनार, राहुल पंडित, डॉ. प्रियंका गुप्ता, राधिका, पूजा मिश्रा, प्रसन्ना देवी सिंह, पी. बेबी, नेहा चटर्जी, मुस्कान कुमारी, राधिका, निकिता प्रसाद सहित विभाग के अन्य पूर्व शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद थे।

Prev Article
2026 से प्रवेश परीक्षाओं में फेशियल बायोमेट्रिक और लाइव फोटो अनिवार्य: NTA
Next Article
जादवपुर विश्वविद्यालय में 7 नए पुरस्कारों की शुरुआत, राज्यपाल ने किया ऐलान

Articles you may like: