🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

6 सालों बाद कलकत्ता यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा दीक्षांत समारोह! कब?

इससे पहले आखिरी बार साल 2022 में पीएचडी स्कॉलर्स को यूनिवर्सिटी की तरफ से सम्मानित किया गया था। आखिरी बार दीक्षांत समारोह का आयोजन साल 2020 में किया गया था।

By Moumita Bhattacharya

Dec 18, 2025 17:37 IST

पिछले लंबे समय से कलकत्ता यूनिवर्सिटी (University of Calcutta) का दीक्षांत समारोह लंबित था, जिसका आखिरकार अगले साल आयोजन होने वाला है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 6 सालों बाद कलकत्ता यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का आयोजन होने वाला है। यूनिवर्सिटी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले साल फरवरी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।

बताया जाता है कि दीक्षांत समारोह के दौरान लगभग 1200 शोधार्थियों को सर्टिफिकेट सौंपे जाएंगे। इसके अलावा करीब 150 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। इससे पहले आखिरी बार साल 2022 में पीएचडी स्कॉलर्स को यूनिवर्सिटी की तरफ से सम्मानित किया गया था। वही आखिरी बार दीक्षांत समारोह का आयोजन साल 2020 में किया गया था।

हालांकि अभी तक यूनिवर्सिटी की ओर से यह तय नहीं किया गया है कि विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा अथवा पिछले कुछ सालों की तरह ही केवल दीक्षांत समारोह ही आयोजित होगा। बताया जाता है कि इस माह के अंत में कलकत्ता यूनिवर्सिटी में सिंडिकेट की बैठक होगी।

इस बैठक में ही दीक्षांत समारोह से संबंधित सभी फैसले लिए जा सकते हैं। मीडिया से बात करते हुए यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार देवाशीष दास ने बताया पीएचडी के शोधार्थियों को सम्मानित नहीं करने की वजह से उन्हें समस्या हो रही है। इस दीक्षांत समारोह में 2023-24 और 2024-25 में जिन शोधार्थियों ने पीएचडी की डिग्री हासिल की है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Prev Article
पश्चिम बंगाल VC नियुक्ति मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई जनवरी तक टाली

Articles you may like: