भारत में 72,000 से अधिक विदेशी छात्र, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में रिकॉर्ड बढ़त

विदेशी छात्रों की संख्या में इजाफा, 200 देशों के छात्र पढ़ाई के लिए आए भारत

By श्वेता सिंह

Dec 03, 2025 18:04 IST

समाचार एई समय। भारत में वर्तमान में 72,218 विदेशी छात्र अध्ययनरत हैं जो लगभग 200 देशों से आए हैं। यह जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजुमदार ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी। मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार विदेशी विश्वविद्यालयों और छात्रों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

मजुमदार ने यह भी बताया कि वर्ल्ड क्लास इंस्टीट्यूशंस स्कीम के तहत अब तक 8 सार्वजनिक उच्च शिक्षा संस्थानों को कुल ₹6,198.99 करोड़ का अनुदान दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों को इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिनेंस (IoE) का दर्जा दिलाकर उन्हें विश्वस्तरीय शिक्षण और शोध संस्थान बनाना है। अब तक 12 संस्थानों को IoE का दर्जा दिया गया है, जिनमें 8 सार्वजनिक और 4 निजी संस्थान शामिल हैं।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकांत मजुमदार ने बताया कि 2026 की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 54 उच्च शिक्षा संस्थान शामिल हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। यह संख्या 2014-15 में केवल 11 थी। पिछले पांच वर्षों में भारतीय HEIs की संख्या दोगुनी होकर 27 से बढ़कर 54 हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्ता सुधार, अनुसंधान और नवाचार, और उद्योग-अकादमिक सहयोग जैसी पहलें की गई हैं। सरकार के इन प्रयासों ने भारतीय HEIs को अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन दिलाने में मदद की है।

Prev Article
प्राथमिक में 32 हजार नौकरी रद्द मामले में कल होगा फैसला, हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच पर टिकीं नजर

Articles you may like: