उच्च माध्यमिक की परीक्षा में नहीं मिलेंगे अतिरिक्त शीट, निर्धारित कॉपी में ही लिखना होगा उत्तर

अगर अतिरिक्त शीट की जरूरत होती थी तो वह परीक्षाकेंद्र से ही मुहैया करवायी जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

By Moumita Bhattacharya

Dec 02, 2025 17:32 IST

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक (Higher Secondary) की परीक्षा में एक बार फिर से नियमों को बदला गया है। उच्च माध्यमिक के चौथे और आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा अगले साल फरवरी-मार्च में होगी। इस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में नया बदलाव लाया जा रहा है।

अब परीक्षार्थी जितना चाहेंगे, उतना अतिरिक्त शीट लेकर उत्तर नहीं लिख सकेंगे। जी हां, आपने सही पढ़ा। परीक्षार्थियों को अब निर्धारित उत्तर पुस्तिका में ही सभी प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा। कितने पन्नों की होगी उत्तर पुस्तिका?

अब तक परीक्षार्थियों को 8 पन्नों की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। इसके बाद अगर अतिरिक्त शीट की जरूरत होती थी तो वह परीक्षाकेंद्र से ही मुहैया करवायी जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। साल 2026 से उच्च माध्यमिक की परीक्षा में यह नियम बदलने वाला है। अब एक बार में 12 पन्नों की उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थियों को दे दी जाएगी। यानी परीक्षार्थियों को प्रश्नों का जवाब देने के लिए कुल 23 पन्ने मिलेंगे। इसके अतिरिक्त उन्हें और कोई पन्ना नहीं दिया जाएगा।

बताया जाता है कि उच्च माध्यमिक के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में संक्षिप्त उत्तर ही लिखने होंगे। जिन विषयों में प्रैक्टिकल होगा उसमें लिखित परीक्षा 35 नंबरों की होगी। अन्य विषयों में 40 अंकों की परीक्षा होगी।

बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या कहा?

उच्च माध्यमिक शिक्षा काउंसिल के चेयरमैन चिरंजीव भट्टाचार्य ने इस बारे में कहा कि इस साल से चौथे सेमेस्टर में अतिरिक्त शीट उपलब्ध नहीं करवायी जाएगी। जितने पन्नों की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी, उसमें ही परीक्षार्थियों को उत्तर लिखने होंगे। इस बारे में काउंसिल के अधिकारियों का कहना है कि 70 या 80 नंबर की वार्षिक परीक्षा के बदले में सेमेस्टर की परीक्षा में नंबर आधे हो जाते हैं, जिस वजह से इतने पन्नों की आवश्यकता ही नहीं होगी।

लेकिन उच्च माध्यमिक की सेमेस्टर पद्धति के साथ ही पुरानी वार्षिक पद्धति से भी परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हो रही है। इस पद्धति से जो परीक्षार्थी परीक्षा देंगे उन्हें पहले की तरह ही अतिरिक्त शीट दी जाएगी।

Prev Article
SSC की नौवीं-दसवीं कक्षा की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, कैसे देखें रिज़ल्ट?
Next Article
भारत में 72,000 से अधिक विदेशी छात्र, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में रिकॉर्ड बढ़त

Articles you may like: