SSC की नौवीं-दसवीं कक्षा की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, कैसे देखें रिज़ल्ट?

एसएससी की नौवीं-दसवीं कक्षा की शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम प्रकाशित, जानें विस्तार से।

By देबदीप चक्रवर्ती, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 24, 2025 23:14 IST

एकादश–द्वादश (11–12) कक्षा के बाद अब नौवीं-दसवीं कक्षा की शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम स्कूल सर्विस कमीशन ने जारी कर दिया है। परीक्षार्थी westbengalssc.com वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

स्कूल सर्विस कमीशन सूत्रों के अनुसार, नौवीं–दसवीं स्तर पर कुल रिक्तियां 23,212 हैं। इस बार परीक्षा में कुल 2,93,192 उम्मीदवार बैठे थे। अपना नाम, रोल नंबर और कैप्चा भरकर परिणाम देखा जा सकता है। बाद में इंटरव्यू के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी।

शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु ने कहा, “वेस्ट बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन ने आज नौवीं–दसवीं कक्षा के शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया है, जिसे 7 सितंबर को आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर और राज्य व जिला प्रशासन के सहयोग से समय पर परिणाम प्रकाशित करने के लिए कमीशन को साधुवाद। बेरोजगार उम्मीदवारों से निवेदन है- सब कुछ पारदर्शिता और नियम के अनुसार होगा, भरोसा रखें।”

परिणाम देखने का लिंक:

https://www.westbengalssc.com/result0912/searchResult/

Prev Article
देशभर में कोचिंग सेंटरों की बाढ़ पर अंकुश की तैयारी: संसद समिति करेगी गहन जांच

Articles you may like: