WBCS परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, कब होगी परीक्षा? कब से आवेदन शुरू?

प्रीलिम्स आयोजित होने के लगभग 700 दिनों बाद WBCS 2024 की विज्ञप्ति जारी की गयी है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 14, 2025 14:14 IST

लगभग 2 सालों बाद पश्चिम बंगाल पब्लिक सर्विस कमिशन ने वेस्ट बंगाल सिविल सर्विसेज (एग्जिक्यूटिव) परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की है। साल 2024 की WBCS परीक्षा की विज्ञप्ति शुक्रवार (14 नवंबर) को जारी की गयी। 16 दिसंबर 2023 को आखिरी बार WBCS परीक्षा का प्रीलिम्स आयोजित हुआ था। इसके लगभग 700 दिनों बाद WBCS 2024 की विज्ञप्ति जारी की गयी है।

कब होगी परीक्षा?

इस विज्ञप्ति के मुताबिक परीक्षा अगले साल (2026) की मार्च को हो सकती है। हालांकि परीक्षा की निर्धारित तिथि की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है। बता दें, ओबीसी आरक्षण से संबंधित जटिलताओं की वजह से ही पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था।

कैसे होगी परीक्षा?

WBCS की परीक्षा 2 चरणों में आयोजित होती है। पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में पर्सनैलिटी टेस्ट ली जाती है। लिखित परीक्षा भी दो भागों में होती है। प्रिलिमिनरी और मेन्स। प्रिलिमिनरी परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही मेन्स परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है। मेन्स परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट से प्राप्त अंकों के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है।

कब से शुरू होगा आवेदन?

साल 2024 की WBCS परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 18 नवंबर (मंगलवार) से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। 9 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। फीस भी उसी दिन जमा देनी होगी। 12 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच आवेदन को एडिट करने का मौका मिलेगा। जनरल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को ₹210 आवेदन फीस देना होगा। लेकिन राज्य के एससी, एसटी और दिव्यांग आवेदकों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

Prev Article
जादवपुर कैंपस में सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Articles you may like: