उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, Top 10 सूची में 69 परीक्षार्थी शामिल

स साल उच्च माध्यमिक काउंसिल का पास प्रतिशत 93.72% रहा। पिछले साल परीक्षा का पास प्रतिशत 90.79% रहा।

By Moumita Bhattacharya

Oct 31, 2025 13:40 IST

आज, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक काउंसिल के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया। काउंसिल के चेयरमैन चिरंजीव भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से परीक्षा के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया। बताया जाता है कि परीक्षा संपन्न होने के करीब 39 दिनों बाद परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार इस साल उच्च माध्यमिक काउंसिल का पास प्रतिशत 93.72% रहा। बताया जाता है कि पिछले साल परीक्षा का पास प्रतिशत 90.79% रहा। साल 2011 के बाद इस साल पास प्रतिशत सर्वाधिक रहा। उच्च माध्यमिक के पहले सेमेस्टर में छात्रों का पास प्रतिशत 93.81% रहा और छात्राओं का पास प्रतिशत 93.65% रहा।

उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थी दोपहर 2 बजे से काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे और उसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।

परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए दिए गए दोनों लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें -

wbchse.wb.gov.in

result.wb.gov.in

बता दें, इस साल उच्च माध्यमिक की परीक्षा सेमेस्टर पद्धति से आयोजित हुई है। कक्षा 12वीं के पहले और उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट आज (31 अक्तूबर 2025) को घोषित किया गया। अगर राज्य भर की बात करें तो इस सेमेस्टर में दक्षिण 24 परगना जिले के सर्वाधिक परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। दूसरे स्थान पर नदिया और उसके बाद हावड़ा के परीक्षार्थियों का स्थान है। सफलता प्राप्त करने वाले जिलों की सूची में कोलकाता काफी नीचे, 10वें स्थान पर है।

उच्च माध्यमिक के तीनों स्ट्रीम - साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में से हर साल की तरह इस साल भी सर्वाधिक साइंस के परीक्षार्थी ही सफल हुए। बताया जाता है कि साइंस के 98.80% परीक्षार्थी सफल हुए। वहीं आर्ट्स का 92.54% परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। तीनों स्ट्रीम में से सबसे कम 94.19% परीक्षार्थियों ने उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर में सफलता प्राप्त की। अब परीक्षार्थियों को चौथे सेमेस्टर की तैयारियां शुरू करनी होगी।

उच्च माध्यमिक काउंसिल ने तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में सफल होने वाले शीर्ष 10 परीक्षार्थियों की मेधा सूची भी जारी की है। बताया जाता है कि शीर्ष 10 स्थान में कुल 69 परीक्षार्थियों ने अपना स्थान बनाया है। इसमें से 68 परीक्षार्थी साइंस और एक परीक्षार्थी कॉमर्स का है। शीर्ष 10 में शामिल 69 परीक्षार्थियों में से 66 छात्र और 3 छात्राएं हैं। इस तरह से कहा जा सकता है कि छात्राओं के मुकाबले छात्रों ने उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर के शीर्ष 10 में अपना स्थान अधिक मजबूती के साथ पक्का किया है।

मिली जानकारी के अनुसार अगले साल मार्च में उच्च माध्यमिक के चौथे और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा होगी। तीसरे और चौथे सेमेस्टर के आधार पर ही एक परीक्षार्थी का उच्च माध्यमिक का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इस साल 8 सितंबर को उच्च माध्यमिक के तीसरे और कक्षा 12वीं के पहले सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई थी। परीक्षा 22 सितंबर को खत्म हुई थी। उच्च माध्यमिक काउंसिल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में लगभग 6 लाख 60 हजार 343 परीक्षार्थी बैठे थे। काउंसिल का दावा है कि रजिस्ट्रेशन करवाने वाले मात्र 1.58 प्रतिशत परीक्षार्थी ने ही उच्च माध्यमिक की परीक्षा नहीं दी थी।

उच्च माध्यमिक काउंसिल के चेयरमैन चिरंजीव भट्टाचार्य का दावा है कि सेमेस्टर पद्धति से परीक्षा होने की वजह से ही उच्च माध्यमिक की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या इतनी अधिक रही है। कुल 66 विषयों में उच्च माध्यमिक की परीक्षा हुई थी।

Prev Article
खत्म हुआ संघर्ष, राज्य के 6 विश्वविद्यालयों को मिला स्थायी उपाचार्य, कौन-कहां का बना VC? जानिए यहां
Next Article
WBCS परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, कब होगी परीक्षा? कब से आवेदन शुरू?

Articles you may like: