पहले कैंसर को हराया फिर उच्च माध्यमिक की मेधा सूची में अद्रीजा ने बनायी अपनी जगह

69 परीक्षार्थियों में से 55 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जो पुरुलिया रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ और नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय से हैं।

By Moumita Bhattacharya

Oct 31, 2025 17:57 IST

शुक्रवार को घोषित पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक की परीक्षा में शीर्ष 10 स्थान पर कुल 69 परीक्षार्थियों ने अपना स्थान बनाया है। मेधा सूची में इस बार रामकृष्ण मिशन के छात्रों का ही जयजयकार है। 69 परीक्षार्थियों में से 55 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जो पुरुलिया रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ और नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय से हैं। 69 परीक्षार्थियों की मेधा सूची में करीब 66 छात्र और 3 छात्राएं हैं।

राज्य में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर पुरुलिया रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के छात्र प्रीतम वल्लभ और आदित्य नारायण जाना हैं। दोनों को 98.97% अंक मिले हैं। इस मेधा सूची में एक नाम ऐसा भी है, जिसने जीवन की प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच उम्मीद की नई किरण जगायी है।

कैंसर को हराया फिर उच्च माध्यमिक में मारी बाजी

हम बात कर रहे हैं रामकृष्ण सारदा मिशन सिस्टर निवेदिता गर्ल्स स्कूल की छात्रा अद्रीजा की, जिसने पहले कैंसर जैसी मारक बीमारी को हराया और अब मेधा सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। मीडिया से बात करते हुए अद्रिजा के पिता जयमंगल गन का कहना है कि जब कक्षा 6वीं में थी, उसी समय पता चला कि उसे ब्लड कैंसर है। परिजनों ने बिना एक पल भी गंवाए उसे बेहतर इलाज के लिए सीधा मुंबई लेकर गए। वहां करीब 2 साल 8 महीने तक उसका इलाज चला।

कैंसर को मार भगाया

लंबे इलाज के बाद अद्रिजा ने कैंसर जैसी मारक बीमारी को हराकर जीवन की एक बड़ी लड़ाई जीत ली थी। अब बारी शिक्षा के क्षेत्र में बाजी मारने की थी। उच्च माध्यमिक की परीक्षा में अद्रीजा ने 190 में से 185 यानी 97.37% अंक प्राप्त किया है। अद्रीजा के माता-पिता दोनों ही स्कूल के शिक्षक हैं। उन्होंने अद्रीजा की सफलता में उसके स्कूल के योगदानों को सबसे बड़ा माना है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल को मेरी बेटी के बारे में सारी बातें पता है। स्कूल में मेरी बेटी के विषय नहीं पढ़ाया जाता था लेकिन सिर्फ मेरी बेटी के लिए ही उन्होंने स्कूल में सारी व्यवस्थाएं की। मेरी बेटी के इलाज के समय से ही स्कूल का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

भविष्य में अद्रीजा मनोविज्ञान विषय को लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहती है।

Prev Article
उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, Top 10 सूची में 69 परीक्षार्थी शामिल
Next Article
WBCS परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, कब होगी परीक्षा? कब से आवेदन शुरू?

Articles you may like: