बंगाल के सभी स्कूलों में प्रार्थना होगी 'बांग्लार माटी, बांग्लार जल', माध्यमिक बोर्ड की विज्ञप्ति

रवींद्रनाथ टैगोर ने बंगभंग विरोधी आंदोलन के समय 'बांग्लार माटी, बांग्लार जल' इस गीत की रचना की थी।

By Moumita Bhattacharya

Nov 06, 2025 20:22 IST

पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी स्कूलों में सुबह के समय प्रार्थना के तौर पर गाया जाएगा रवींद्र संगीत 'बांग्लार माटी, बांग्लार जल'। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी की गयी है। बताया गया है कि सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में यह आदेश लागू होगा। साल 2023 में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित इस गाने को राज्यसंगीत के तौर पर मान्यता दी गयी थी। इस बारे में विधानसभा में प्रस्ताव भी पास करवाया गया था।

अब पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में राज्य के सभी स्कूलों में राज्य संगीत को राष्ट्रगान 'जण-गण-मण' के साथ ही सुबह की प्रार्थना के तौर पर गाने का आदेश जारी किया गया है। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव सुब्रत घोष ने कहा कि अब से स्कूलों की प्रार्थना में यह गाना गाना अनिवार्य होगा।

बताया जाता है कि रवींद्रनाथ टैगोर ने बंगभंग विरोधी आंदोलन के समय 'बांग्लार माटी, बांग्लार जल' इस गीत की रचना की थी।

Prev Article
बिड़ला स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की नई पहल: एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम की शुरुआत
Next Article
WBCS परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, कब होगी परीक्षा? कब से आवेदन शुरू?

Articles you may like: