जारी हुआ पश्चिम बंगाल SSC के द्वितीय SLST का रिजल्ट, कहां देख सकेंगे?

शुक्रवार को 11वीं-12वीं स्तर की 12,514 रिक्त पदों पर नियुक्ति का रिजल्ट घोषित किया गया है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 07, 2025 19:43 IST

एसएससी (SSC) का रिजल्ट घोषित किया गया। 7 नवंबर, शुक्रवार को स्कूल सर्विस कमिशन के पहले चरण का रिजल्ट घोषित किया गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार को 11वीं-12वीं स्तर की 12,514 रिक्त पदों पर नियुक्ति का रिजल्ट घोषित किया गया है। रिजल्ट निकलने की घोषणा SSC की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है जिसमें बताया गया है कि SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर शाम से रिजल्ट उपलब्ध है।

एसएससी के द्वितीय एसएलएसटी (11वीं-12वीं) का रिजल्ट घोषित किया गया है। 60 अंकों की लिखित परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस साल 14 सितंबर को यह लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में करीब 2,29,606 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बताया जाता है कि परीक्षा राज्य भर के 478 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

कहां देख सकेंगे रिजल्ट?

द्वितीय एसएलएसटी (11वीं-12वीं) का रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थियों को SSC के आधिकारिक वेबसाइट https://westbengalssc.com पर जाना होगा।

क्यों है महत्वपूर्ण?

साल 2016 की SSC परीक्षा में बड़े पैमाने पर घोटाले के आरोप लगे थे। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में थी। अस्पष्टता के कारण सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2016 के पूरे पैनल को रद्द करने का फैसला सुनाया था। परिणामस्वरूप, लगभग 26 हजार शिक्षक और शिक्षाकर्मी रातोंरात बेरोजगार हो गए थे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसएससी को 'दागी' अभ्यर्थियों की एक अलग सूची तैयार करनी पड़ी। इसके साथ ही नियुक्ति परीक्षा को फिर से नए सिरे से आयोजित करना पड़ा। इस परीक्षा में वैसे शिक्षक और शिक्षाकर्मी भी शामिल हो सके जो साल 2016 के पैनल में शामिल थे और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बेरोजगार हो गए थे। लेकिन SSC द्वारा जारी 'दागी' अभ्यर्थियों की सूची में शामिल नहीं थे। इस रिजल्ट से पता चल सकेगा कि कितने बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी।

क्या होगी नियुक्ति की प्रक्रिया?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटरव्यू क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। सभी दस्तावेजों का सत्यापन SSC कार्यालय में किया जाएगा। उसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी रहेगी। संभावना जतायी जा रही है कि 9वीं-10वीं स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट भी SSC इसी महीने में कुछ दिनों बाद जारी कर सकता है।

Prev Article
बंगाल के सभी स्कूलों में प्रार्थना होगी 'बांग्लार माटी, बांग्लार जल', माध्यमिक बोर्ड की विज्ञप्ति
Next Article
WBCS परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, कब होगी परीक्षा? कब से आवेदन शुरू?

Articles you may like: