हायर सेकेंडरी के तीसरे सेमेस्टर में कई परीक्षार्थियों को फिजिक्स, अकाउंटेंसी और गणित के सवालों में दिक्कत हुई थी। परीक्षार्थियों की शिकायत थी कि 'लंबे' प्रश्नपेपर और OMR (जहां नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर वगैरह लिखना होता है) के ऊपरी हिस्से को भरने में काफी समय लग जाने के कारण वे समय पर सभी सवालों के जवाब नहीं दे पाए थे।
शिक्षकों ने इस मामले में मांग की थी कि पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक काउंसिल यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थियों इन तीनों विषयों के साथ-साथ एजुकेशन की परीक्षा में भी सभी सवालों के जवाब दे सकें। कुछ विषयों में अतिरिक्त समय की भी मांग की गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए काउंसिल उच्च माध्यमिक की अगली परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव करने वाला है। चौथे और तीसरे सेमेस्टर (सप्लीमेंट्री) के समय में ढील दी जा रही है।
प्रश्न पत्र और OMR शीट भरने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय
2026 में चौथे व आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा 12 से 22 फरवरी तक चलेगी। इस परीक्षा में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दीर्घउत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र सुबह 9.50 बजे दिया जाएगा। यह अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया जाने वाला है। इसके साथ ही तीसरे सेमेस्टर में OMR का ऊपरी हिस्सा भरने के लिए भी अतिरिक्त समय देने का फैसला लिया गया है।
हालांकि परीक्षार्थियों और शिक्षकों की मांग को स्वीकार करते हुए इस सेमेस्टर में उत्तर लिखने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा या नहीं यह स्कूल शिक्षा विभाग के फैसले पर ही निर्भर करता है। काउंसिल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बारे में विकास भवन को एक प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। उच्च माध्यमिक काउंसिल के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र और OMR शीट दे दी जाएंगी।
जारी हुआ उच्च माध्यमिक परीक्षा का निर्देश
उच्च माध्यमिक काउंसिल ने हाल ही में 27 पन्नों वाला निर्देश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि जिस दिन पहले हाफ में चौथे सेमेस्टर की परीक्षा होगी, उसी दिन दूसरे हाफ में तीसरे सेमेस्टर की सप्लीमेंट्री परीक्षा OMR में ली जाएगी। परीक्षा दोपहर 1 बजे शुरू होगी और 2:15 बजे खत्म होगी।
इस मामले में भी परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले OMR शीट दी जाएगी। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 1 घंटा 15 मिनट और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 2 घंटे की होगी। हालांकि जो सेमेस्टर में परीक्षा नहीं देंगे यानी पुराने वार्षिक सिस्टम से परीक्षा देने वाले हैं उनकी परीक्षा 3 घंटे 15 मिनट की होगी।