🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

IIM कलकत्ता का नया कदम: मार्केटिंग और सेल्स लीडर्स के लिए 16वां एडवांस्ड प्रोग्राम शुरू

एक वर्षीय एग्जीक्यूटिव एजुकेशन कोर्स से प्रोफेशनल्स को मिलेगी सी-सूट तक पहुंच की तैयारी

By श्वेता सिंह

Dec 16, 2025 18:13 IST

कोलकाताः भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता ने टाइम्सप्रो के सहयोग से अपने प्रतिष्ठित एडवांस्ड प्रोग्राम फॉर मार्केटिंग एंड सेल्स प्रोफेशनल्स: ट्रांसफॉर्मेटिव जर्नी टू सी-सूट रोल्स के 16वें बैच के लिए दाखिले खोल दिए हैं। यह एक वर्षीय एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम विशेष रूप से मिड-करियर और सीनियर लेवल प्रोफेशनल्स को मार्केटिंग और सेल्स के क्षेत्र में शीर्ष नेतृत्व भूमिकाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

यह कार्यक्रम मार्केटिंग, सेल्स, एनालिटिक्स और लीडरशिप को एकीकृत दृष्टिकोण के साथ पेश करता है, जिससे प्रतिभागी जटिल मार्केटिंग मिक्स को समझते हुए रणनीतिक और व्यावहारिक निर्णय लेने में सक्षम बन सकें। बदलते कारोबारी माहौल में डेटा, डिजिटल चैनल्स और AI आधारित निर्णय प्रक्रिया की बढ़ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए, यह प्रोग्राम भविष्य के लिए तैयार लीडर्स तैयार करता है।

कार्यक्रम का फोकस सेल्स और मार्केटिंग के बीच मजबूत तालमेल बनाने पर है ताकि साझा लक्ष्य, संयुक्त मेट्रिक्स और ग्राहक-केंद्रित रणनीतियों के माध्यम से संगठन की सतत वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। यह प्रतिभागियों को रणनीति निर्माण, उसके प्रभावी क्रियान्वयन और बदलती बाजार परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने में दक्ष बनाता है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, IIM कलकत्ता के मार्केटिंग फैकल्टी प्रो. सुरेन सिस्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम संस्थान की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत व्यावसायिक समझ रखने वाले ऐसे लीडर्स तैयार किए जाते हैं जो बाजार की जटिलताओं को गहराई से समझते हों और वरिष्ठ नेतृत्व भूमिकाओं में प्रभावी योगदान दे सकें।

वहीं TimesPro के बिजनेस हेड श्रीधर नागराजाचर ने कहा कि IIM कलकत्ता के साथ साझेदारी के जरिए कामकाजी पेशेवरों को लचीले और टेक्नोलॉजी-आधारित प्लेटफॉर्म पर विश्वस्तरीय एग्जीक्यूटिव एजुकेशन उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे अपने करियर के अगले पड़ाव के लिए तैयार हो सकें।

इस कार्यक्रम में अब तक ऑटोमोबाइल, एविएशन, बायोटेक्नोलॉजी, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और एनर्जी जैसे विविध क्षेत्रों के CXO, बिजनेस हेड्स, डायरेक्टर्स, जनरल मैनेजर्स और सीनियर मैनेजर्स शामिल हो चुके हैं।

पाठ्यक्रम और पात्रता:

कार्यक्रम में कुल 9 मॉड्यूल शामिल हैं जिनमें लीडरशिप, ब्रांड मैनेजमेंट, सेल्स मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, मार्केटिंग एनालिटिक्स और कस्टमर-सेंट्रिक ऑर्गनाइजेशन का निर्माण शामिल है। इसके साथ एक कैपस्टोन प्रोजेक्ट भी अनिवार्य है।

आवेदन के लिए न्यूनतम 8 वर्ष का कार्य अनुभव और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या परास्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है।

कार्यक्रम की पढ़ाई IIM कलकत्ता के फैकल्टी द्वारा लाइव ऑनलाइन सेशंस के माध्यम से कराई जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को IIM कलकत्ता कैंपस में दो बार प्रत्यक्ष (इन-पर्सन) इमर्शन का अवसर भी मिलेगा। सफलतापूर्वक कार्यक्रम पूरा करने पर प्रतिभागियों को IIM Calcutta का सर्टिफिकेट और एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एलुमनाई स्टेटस प्राप्त होगा।

Prev Article
जादवपुर यूनिवर्सिटी में नहीं होगी अब PGDMC की पढ़ाई, क्यों लिया गया फैसला?
Next Article
पश्चिम बंगाल VC नियुक्ति मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई जनवरी तक टाली

Articles you may like: