शनिवार को बांकुड़ा के सालतोड़ा में तृणमूल की 'रण संकल्प सभा' का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भाजपा के खात्मे का आह्वान किया। इसके साथ ही अभिषेक बनर्जी ने सीधे और स्पष्ट शब्दों में कहा ED-CBI-इनकम टैक्स अथवा कोई भी केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से तृणमूल को नहीं रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा, "पूरा देश भले ही भगवा हो जाए, बंगाल तब भी रोकेगा। जितना भी ED-CBI-इनकम टैक्स-चुनाव आयोग या कोई भी केंद्रीय वाहिनी को पीछे लगाएं। आपके पास जितना पैसा है, भले ही सब लगा दें। एक तरफ आपलोगों की पूरी क्षमता और दूसरी ओर ममता बनर्जी के साथ बंगाल की जनता।"
बांकुड़ा में तृणमूल को 12-0 से जिताना होगा
शनिवार को अभिषेक बनर्जी ने बांकुड़ा में पार्टी के आंकड़े पेश करते हुए कहा, "2021 के विधानसभा चुनाव में बांकुड़ा की 12 में से 4 सीटों पर तृणमूल जीतीं थी। 2024 की लोकसभा चुनाव में विधानसभा के नतीजों के आधार पर सीटों की संख्या 4 से बढ़कर 6 हो गई थी। अब तृणमूल के पास 6 और भाजपा के पास भी 6 सीटें हैं।
विष्णुपुर लोकसभा की एक सीट पूर्व बर्दवान के खंडघोष में और बांकुड़ा लोकसभा की एक सीट पुरुलिया के रघुनाथपुर में आती है। तो एक ओर विष्णुपुर को छक्का मारना होगा और दूसरी तरफ बांकुड़ा को छक्का मारकर विधानसभा चुनाव में तृणमूल को 12-0 से जिताना होगा।"
लक्ष्मी भंडार पर कोई नजर उठाकर नहीं देख सकेगा
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अगर तृणमूल जीतेगी, तभी लोगों को उनका हक मिलेगा। विभिन्न परियोजनाओं का रुपया केंद्र द्वारा रोके रखने का मुद्दा उठाते हुए अभिषेक बनर्जी को भाजपा को चुनौती देने के लहजे में कहा 100 दिन काम का रुपया, घर का रुपया, पानी का रुपया, सड़क का रुपया रोककर गरीबों का कुछ रोक पाए?
ममता बनर्जी की सरकार ने 20,000 किलोमीटर सड़कों पर काम शुरू किया है। इसके लिए 8,000 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है। हमारी सरकार हर साल लक्ष्मी भंडार पर 27,000 करोड़ रुपये खर्च करती है। जब तक बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है, तब तक आपके लक्ष्मी भंडार पर कोई आंख उठाकर नहीं देख पाएगा। यह हमारा शपथ है।
मोदीजी बंकिम चंद्र चटर्जी के साथ बैडमिंटन खेलते थे
अभिषेक बनर्जी ने बांकुड़ा निवासियों के सामने बताया कि कैसे भाजपा नेता बार-बार बंगाल की संस्कृति व विरासत और बंगाल की पहचान पर हमला कर रहे हैं। अभिषेक बनर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह रवींद्रनाथ टैगोर को रवींद्रनाथ सान्याल कह रहे हैं। 2019 के चुनाव से पहले इसी अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक अज्ञानी, वामपंथी प्रोडक्ट थे। देश के प्रधानमंत्री बंकिम चंद्र चटर्जी को बंकिमदा कहकर बुला रहे हैं। लग तो ऐसा रहा है जैसे मोदीजी और बंकिम चंद्र चटर्जी बचपन में साथ में बैडमिंटन खेलते थे।
सेंट्रल एजेंसियों पर साधा निशाना
अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसियों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'भाजपा क्या सोचती है, वे हमें ED-CBI-चुनाव आयोग से रोकेंगे? मैं माननीय प्रधानमंत्री, माननीय गृह मंत्री से कहूंगा, बंगाल का इतिहास जानिए। CPM से कुछ प्रशिक्षण लें। ममता बनर्जी किसी और धातु से बनी हैं। तृणमूल के कार्यकर्ता सिर झुकाना नहीं जानते। भले ही हमारा सिर कलम कर दिया जाए लेकिन दिल्ली के सामने झुकना स्वीकार नहीं करेंगे। हम अपनी रीढ़ नहीं बेचेंगे। बंगाल ही पथ प्रदर्शक होगा।
सभ्य व्यक्ति भाजपा में शामिल नहीं होता
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि किसी जमाने में बांकुड़ा का बड़ा जंगलमहल माओवादियों का गढ़ हुआ करता था लेकिन अब वह सब पुरानी बात हो गई है। बांकुड़ा शांत है। और 'कोई भी सभ्य व्यक्ति, समझदार व्यक्ति, भाजपा में शामिल नहीं होगा।'
अभिषेक बनर्जी ने भाजपा से सवाल पूछा कि केंद्र में 12 सालों से सत्ता में हैं, 2019 में दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार ही जीते थे, इसके बावजूद उन्होंने इस जगह के लिए क्या किया? उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि 12 साल का रिपोर्ट कार्ड लाएं। उन्होंने भाजपा को हराने और मैदान से बाहर निकाल देने का संदेश दिया।
They arrive during election to deceive the people, and once votes are cast, the @BJP4India betrays them.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 10, 2026
The Maa–Mati–Manush government’s report card is reaching every home. If the BJP has the courage, let it publish what it has done for Bankura in 12 years. From the Rana… pic.twitter.com/DVESiR0rSf