SIR के काम में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बागनान विधानसभा क्षेत्र के ARO (असिस्टेंट इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) मौसम सरकार ने काम से अलग होने की मांग की थी। उन्होंने ERO (इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) अचिंत्य कुमार मंडल को पत्र लिखा। शनिवार को इस पत्र का जवाब राज्य के CEO कार्यालय ने दिया।
राज्य के सीईओ कार्यालय एक्स-हैंडल ने बताया, मौसूम सरकार को राज्य सरकार द्वारा बगनान विधानसभा क्षेत्र में बीडीएमओ पद पर नियुक्त किया गया है। जो एयरो के रूप में भी जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्हें चाहिए था कि यदि कोई शिकायत होती, तो सही चैनल के माध्यम से हावड़ा के डीईओ सहित उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाता। एक ग्रुप-बी अधिकारी के रूप में उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उनका तथाकथित इस्तीफा 'बेमतलब' है। वह तबादला के लिए आवेदन कर सकते थे या हावड़ा के डीईओ द्वारा बीडीएमओ के बजाय एआरओ के रूप में किसी अन्य विशिष्ट पद का प्रस्ताव ले सकते थे।
सीईओ कार्यालय ने आगे बताया कि AERO मौसमी सरकार की कार्रवाई ने एक संवैधानिक संस्था के प्रति असम्मान का संकेत दिया है। चूँकि मौसमी सरकार 1950 के प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 13C और 13CC के तहत चुनाव आयोग में वास्तव में नियुक्ति पर थे, इसलिए नियम के अनुसार उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
इसके पहले 'लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी' या तर्कसंगत असंगति के बारे में मौसम कहते हैं, 'मैंने अपने कर्तव्य से मुक्त होने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन मुझे मुक्ति नहीं दी गई। मुझे काम करना पड़ रहा है। पिछला चरण (एन्यूमरेशन चरण) सही रहा, लेकिन इस चरण का काम (सुनवाई चरण) मुझे सही नहीं लग रहा। मैंने लंबे समय तक अपने हाथों से चुनाव का काम किया है, इसलिए इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा हूँ। अपने अनुभव से मुझे लगता है कि यह प्रक्रिया गलत हो रही है। आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।'