नई दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में कई बदलाव ला रहा है। 15 जनवरी 2026 से नए नियम लागू होंगे। इन बदलावों के कारण रिवॉर्ड पॉइंट्स, मनोरंजन से जुड़ी सुविधाएँ और विभिन्न लेनदेन पर लगने वाली फीस में परिवर्तन होगा। ये नियम कुछ चुनिंदा कार्डों पर लागू होंगे। इसलिए कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए इस अपडेट की जानकारी होना जरूरी है।
रिवॉर्ड पॉइंट्स में क्या बदलाव
आईसीआईसीआई बैंक एमेराल्ड मेटल क्रेडिट कार्ड में पहले की तरह ही सुविधाएँ बनी रहेंगी। इस कार्ड पर खुदरा खरीदारी में हर 200 रुपये खर्च करने पर 6 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। हालांकि सरकारी सेवाओं, ईंधन, किराया, संपत्ति प्रबंधन, कर भुगतान और थर्ड-पार्टी वॉलेट में खर्च करने पर यह सुविधा नहीं मिलेगी।
'बुक माय शो' सुविधा की नई शर्त
क्रेडिट कार्ड के जरिए बुकमायशो पर ऑफर पाने के लिए पिछले क्वार्टर में कम से कम 25 हजार रुपये खर्च करना अनिवार्य होगा। उदाहरण के लिए अप्रैल, मई और जून 2026 में यह सुविधा पाने के लिए 26 दिसंबर 2025 से 25 मार्च 2026 के बीच 25 हजार रुपये खर्च करना जरूरी होगा। इस शर्त की जांच हर क्वार्टर में की जाएगी।
एड-ऑन कार्ड पर नई फीस
15 जनवरी 2026 या उसके बाद जारी किए गए नए प्लस या एड-ऑन कार्ड के लिए आईसीआईसीआई बैंक एमेराल्ड मेटल क्रेडिट कार्ड पर एक बार में 3 हजार 500 रुपये की फीस लागू होगी।
डायनामिक करेंसी कन्वर्ज़न फीस
टाइम्स ब्लैक आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर डायनामिक करेंसी कन्वर्ज़न फीस 1.49 प्रतिशत होगी। एमेराल्ड मेटल, एमेराल्ड और एमेराल्ड प्राइवेट कार्ड पर यह फीस 2 प्रतिशत होगी। मेकमायट्रिप आईसीआईसीआई ट्रैवल कार्ड पर यह फीस 0.99 प्रतिशत होगी। अमेज़न पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर यह फीस 1.99 प्रतिशत होगी। अन्य सभी कार्डों पर डायनामिक करेंसी कन्वर्ज़न फीस 3.50 प्रतिशत निर्धारित की गई है।
ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट लेनदेन पर फीस
ड्रीम11, रम्मी कल्चर, जंगली गेम्स और एमपीएल जैसे प्लेटफॉर्म पर लेनदेन के मामले में 15 जनवरी 2026 से 2 प्रतिशत फीस काटी जाएगी। इसके अलावा अमेज़न पे, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज और ओला मनी जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट में 5 हजार रुपये या उससे अधिक राशि लोड करने पर 1 प्रतिशत फीस देनी होगी।
बैंक शाखा में नकद भुगतान पर फीस में बढ़ोतरी
आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में जाकर क्रेडिट कार्ड का बकाया चुकाने पर नकद भुगतान की फीस प्रति लेनदेन 100 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दी गई है।