सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 3' विजेता प्रशांत तमांग ने रविवार को मात्र 43 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। वह जयदीप अहलावत के साथ 'पाताल लोक 2' में भी काम कर चुके थे जिसमें उन्होंने एक स्नाइपर का किरदार निभाया था। दिल का दौरा पड़ने की वजह से प्रशांत की मौत उनके दिल्ली के जनकपुरी स्थित अपने निवास पर हो गयी।
प्रशांत के एक करीबी दोस्त व गायक महेश सेवा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 9 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। प्रशांत को तुरंत द्वारका के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महेश का दावा है कि कुछ दिनों पहले ही उनकी प्रशांत तमांग से बात हुई थी और उस समय वह बिल्कुल स्वस्थ थे।
प्रशांत तमांग का दार्जिलिंग कनेक्शन
प्रशांत तमांग मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के रहने वाले थे। बहुत ही कम उम्र में प्रशांत ने अपने पिता को खो दिया। इसके बाद परिवार को संभालने के लिए उन्होंने कोलकाता में पुलिस कॉन्सटेबल की नौकरी भी की थी। लेकिन संगीत से उनका साथ कभी नहीं छुटा था। वह पुलिस ऑर्केस्ट्रा में भी गाना गाया करते थे। मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत को जिस समय दिल का दौरा पड़ा उससे कुछ देर पहले ही वह अरुणाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम को पूरा कर दिल्ली में अपने घर लौटे थे।
इंडियन आइडल 3 ने बदल दी थी किस्मत
साल 2007 प्रशांत तमांग के लिए काफी लकी रहा। इस साल उन्होंने इंडियन आइडल 3 के लिए ऑडिशन दिया और इस सिंगिंग रिएलिटी शो में अपना शानदार सफर पूरा कर वह विजेता भी बनें। इस शो में जीत के बाद प्रशांत को देश-विदेश में पहचान मिली। प्रशांत तमांग को ऑडियंस का जबरदस्त समर्थन मिला था। खासतौर पर दार्जिलिंग, गोरखा समुदाय और पूर्वोत्तर भारत से। साल 2011 में उन्होंने नागालैंड की रहने वाली गीता थापा संग शादी की। वह अपने पीछे अपनी बेटी आरिया को छोड़ गए हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक
प्रशांत तमांग के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट कर शोक जताया। उन्होंने लिखा, "इंडियन आइडल फेम लोकप्रिय गायक प्रशांत तमांग के अचानक निधन से मैं बहुत दुखी हूं। वह मूल रूप से हमारे पहाड़ी शहर दार्जिलिंग के रहने वाले थे और कोलकाता पुलिस के साथ उनके जुड़ाव ने उन्हें बंगाल का प्रिय बना दिया था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और सभी फैंस के साथ हैं।"
बता दें, प्रशांत तमांग ने एक्टिंग के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमायी थी। वह जयदीप अहलावत के साथ 'पाताल लोक 2' में भी नजर आए थे, जिसमें उनके एक्टिंग की जबरदस्त सराहना की गयी थी। इसके अलावा वह और भी कई क्षेत्रीय फिल्मों में भी काम कर चुके थे। सलमान खान की फिल्म 'बैटल्स ऑफ गलवान' में भी प्रशांत तमांग नजर आएंगे जो उनकी मौत के बाद 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
A post shared by Club_YNY (@clubyakandyeti)