आरएसएस के 100 वर्षों पर आधारित फिल्म ‘शतक’ का पहला गीत रविवार को यहाँ नयी दिल्ली के केशव कुंज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने आधिकारिक रूप से लॉन्च किया। फिल्म में आरएसएस, उसके प्रमुख नेताओं और भारत के सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक ताने-बाने में उसके योगदान की अनकही कहानी को दर्शाने का प्रयास होगा।
जोशीली और राष्ट्रभाव से जुड़ी आवाज़ के लिए प्रसिद्ध सुखविंदर सिंह ने यह गीत गाया है। संगीत निर्देशक सनी इंदर हैं और राकेश कुमार पाल ने इसे लिखा है।
एएनआई समाचार एजेंसी के अनुसार इस अवसर पर मोहन भागवत ने कहा, “डॉ. हेडगेवार का जीवन आरएसएस की भावना का प्रतीक था जिनके लिए भारत सदैव सर्वोपरि था। फिल्म ‘शतक’ और उसका गीत ‘भगवा है अपनी पहचान’ उनके अडिग देशप्रेम और सामर्थ्य को दर्शाते हैं। आरएसएस बदल नहीं रहा, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए विकसित हो रहा है। यह फिल्म अनकही कहानियों को सामने लाती है और डॉ. हेडगेवार की लोगों को एकजुट करने तथा जीवन की चुनौतियों का समभाव से सामना करने की क्षमता को उजागर करती है।
विज्ञप्ति के अनुसार ‘शतक’ फिल्म 1925 में नागपुर में स्थापना से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की 100 वर्षों की यात्रा और उसके एक राष्ट्रव्यापी स्वयंसेवी आंदोलन के रूप में विकास को दर्शाती है। अवधारणा अनिल डी. अग्रवाल की है, निर्देशन आशीष मॉल ने किया है और निर्माण वीर कपूर द्वारा किया गया है, जबकि सह-निर्माता आशीष तिवारी हैं। फिल्म को एडीए 360 डिग्री एलएलपी प्रस्तुत कर रही है और यह शीघ्र ही रिलीज़ होने वाली है।