नोएडा: भारत के प्रमुख हाइपरलोकल ओटीटी प्लेटफॉर्म STAGE ने मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यह कदम प्लेटफॉर्म की 2026 की विस्तार योजना का हिस्सा है, जिसके तहत STAGE अब नए क्षेत्रों और भाषाओं में अपने कंटेंट को बढ़ाएगा।
रणदीप हुड्डा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखते हैं और अपनी हरियाणवी जड़ों से जुड़े हैं। STAGE के विज़न के बिल्कुल अनुरूप हैं। प्लेटफॉर्म क्षेत्रीय सिनेमा को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहा है ताकि हरियाणवी, राजस्थानी और भोजपुरी जैसी भाषाओं का कंटेंट भी दर्शकों की पहली पसंद बने।
STAGE के को-फाउंडर और सीईओ विनय सिंघल ने कहा कि यह एक ऐसा आंदोलन है जहां अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व महसूस हो। उन्होंने कहा कि रणदीप हुड्डा इस मिशन के लिए सही चेहरा हैं और 2026 वह साल होगा जब क्षेत्रीय सिनेमा पूरे भारत में पहचान बनाएगा। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म ने 2025 में रिकॉर्ड स्तर की वॉच रिटेंशन हासिल की थी और अपने रिटेंशन प्लेबुक के जरिए दर्शकों की रोजमर्रा की मनोरंजन आदतों में खुद को शामिल किया।
STAGE की प्रमुख उपलब्धियों में 55 लाख से अधिक सब्सक्राइबर, रोजाना 20,000 से ज्यादा नए यूजर और 2025 में रिकॉर्ड स्तर का एंगेजमेंट शामिल है। प्लेटफॉर्म ने फिल्मों, वेब सीरीज और भारत के इकलौते क्षेत्रीय माइक्रो-ड्रामा सहित हजारों घंटे का प्रीमियम कंटेंट प्रस्तुत किया है।
रणदीप हुड्डा STAGE के प्रचार के लिए डिजिटल, टीवी और आउटडोर माध्यमों का हिस्सा बनेंगे, जिसमें स्मार्ट टीवी ऐप भी शामिल है। 2026 में आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स में भोजपुरी फिल्म जान लेगी सोनम, हरियाणवी वेब सीरीज विदेशी बहू और राजस्थानी फिल्म कायंतर शामिल हैं।
रणदीप से पहले से ही ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ STAGE के ब्रांड एंबेसडर हैं। दोनों मिलकर प्लेटफॉर्म की ताकत को और बढ़ाएंगे। STAGE के को-फाउंडर हर्ष मणि त्रिपाठी ने कहा कि दो ऐसे चैंपियन जिनका नाम दुनिया जानती है और जो अपनी जड़ों से जुड़े हैं, हमारे साथ होना सम्मान की बात है। यह दिखाता है कि आप विश्वस्तरीय भी हो सकते हैं और अपनी संस्कृति के प्रति वफादार भी।
STAGE की स्थापना 2019 में हुई थी और इसका मुख्यालय नोएडा में है। प्लेटफॉर्म हरियाणवी, राजस्थानी और भोजपुरी भाषाओं में प्रीमियम क्षेत्रीय मनोरंजन उपलब्ध कराता है।