फिल्मकार सिबी चक्रवर्ती अब सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘थलाइवर 173’ का निर्देशन करेंगे। फिल्म का निर्माण कमल हासन और आर. महेंद्रन, राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले कर रहे हैं। फिल्म के पहले निर्देशक सुंदर सी ने अचानक निर्देशन छोड़ दिया था, जिसके बाद कयासों का दौर चल रहा था कि अब फिल्म की कमान किसे दी जाएगी।
यह फिल्म पोंगल के आसपास, वर्ष 2027 में रिलीज होने की योजना है। कमल हासन ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी।
सिबी चक्रवर्ती ने अपने संदेश में कहा कि एक छोटे शहर के लड़के का सपना अपने पसंदीदा सुपरस्टार से मिलना था, जिसने उन्हें सिनेमा की ओर प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि रजनीकांत को निर्देशित करने का सपना पहले अधूरा रह गया था, लेकिन अब वह पूरा हो गया है।
उन्होंने इस अवसर के लिए रजनीकांत, कमल हासन, महेंद्रन और डिज़्नी का आभार जताया तथा संगीतकार अनिरुद्ध के साथ फिर से काम करने की खुशी भी साझा की।