म्यूजिक इंडस्ट्री में 34 सालों का सफर तय करने वाले अल्लाह रक्खा रहमान यानी ए. आर. रहमान अब एक्टिंग में अपने हाथ आजमाने वाले हैं। बॉलीवुड, साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री और हॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजाने वाले संगीतकार और गायक ए. आर. रहमान अब फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं।
डांसिंग सुपरस्टार प्रभु देवा की फिल्म में नजर आने वाले हैं ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान। फिल्म में वह बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाले हैं।
वह प्रभु देवा की अपकमिंग दक्षिण भारतीय फिल्म 'मूनवॉक' (Moonwalk) से एक्टिंग कॅरियर में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म की गिनती साल 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में हो रही है। यह फिल्म एक शुद्ध कॉमेडी फिल्म होने वाली है। फिल्म का निर्देशन मनोज एन एस कर रहे हैं।
हाल ही में प्रभु देवा ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है। फिल्म में ए. आर. रहमान 'एंग्री यंग फिल्म डायरेक्टर' का किरदार निभा रहे हैं। फैंस के लिए उनका किरदार काफी चौंकाने वाला रहा है। इस फिल्म में रहमान ने खुद 5 गाने गाए हैं। माना जा रहा है कि यह उनके कॅरियर का एक यूनिक और अनोखा पड़ाव साबित होने वाला है।
ए. आर. रहमान ने फिल्म में 'मायिले' गाने को अपनी आवाज दी है और दावा किया जा रहा है कि इस गाने पर प्रभु देवा ने अपने कॅरियर का सबसे अच्छा डांस परफॉर्मेंस दिया है। मीडिया से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर मनोज एन एस ने बताया कि रहमान सर ने सिर्फ गाने को अपनी आवाज ही नहीं दी है बल्कि उनकी मौजूदगी ने ही इस गाने को बहुत क्यूट बना दिया है। रहमान सर की मौजूदगी गाने को एक खास वाइब देती है। फिल्म में प्रभु देवा 'बबूट्टी' का किरदार निभाया है जो एक यंग फिल्म कोरियोग्राफर है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि साल 2026 में फिल्म लवर्स को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।