शुक्रवार को एक जोरदार भूकंप से कांप उठा मेक्सिको। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गयी। स्थानीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 7:58 बजे आया था। इसका केंद्र मेक्सिको के गुरेरो राज्य के सैन मार्कोस शहर से 14.8 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में बताया जाता है। U.S. जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र धरती से नीचे 35 किलोमीटर थी।
बताया जाता है कि गुएरेरो के अलावा मेक्सिको सिटी, वेराक्रूज़ और जलिस्को के बड़े इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राजधानी मेक्सिको सिटी में बड़ी इमारतों में जोरदार कंपन अनुभव हुआ। लोग घबराकर तुरंत सड़कों पर उतर आए। हालांकि अभी तक जानमाल के किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है। लेकिन प्रशासन फिलहाल सतर्क मोड पर है।
बताया जाता है कि जब भूकंप आया तब राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबॉम मेक्सिको सिटी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। अचानक नेशनल पैलेस हिलने लगा और भूकंप का सायरन भी बजने लगे। इस वजह से संवाददाता सम्मेलन को बीच में ही रोक देना पड़ा। तुरंत राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रपति शेनबॉम शक्तिशाली भूकंप के बीच भी शांत बनी रहीं। सुरक्षाकर्मी उन्हें मंच से उतारकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे। वहां मौजूद पत्रकारों में दहशत फैल गई थी।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कैरेबियन प्लेट के मूवमेंट की वजह से इस इलाके में और भी आफ्टरशॉक या भूकंप आने का खतरा है। मेक्सिको के अलावा, इक्वाडोर, वेनेजुएला, प्यूर्टो रिको, ग्वाटेमाला और कोलंबिया जैसे देशों में भी चेतावनी जारी की गई है।