एलन मस्क (Elon Musk) के मालिकाना वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के खिलाफ भारत सरकार कड़े कदम उठाने वाली है। आरोप लगाया जा रहा है कि X के अपने एआई चैटबॉट ग्रॉक (Grok) का इस्तेमाल कर महिलाओं की अश्लील तस्वीरें तैयार की जा रही हैं। शुक्रवार को इस मामले में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व तकनीकी मंत्रालय (MeitY) ने बड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है।
हाल ही में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिकायत दर्ज करवायी थी। अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा था कि ग्रॉक एआई के माध्यम से महिलाओं की साधारण फोटो को विकृत करके नग्न अथवा अश्लील तस्वीरों में बदला जा रहा है। उन्होंने इसे डिजिटल दुनिया में महिलाओं का अपमान और यौन उत्पीड़न करार दिया था। इस बारे में उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी भी दी है।
इस शिकायत के आधार पर ही मंत्रालय की ओर से एक चेतावनी भरा पत्र X को भेजा गया है। इसमें केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले 72 घंटों में प्लेटफॉर्म से सभी प्रकार की आपत्तिजनक और यौन उत्तेजनाएं फैलाने वाले कंटेंट को मिटा देना होगा। सिर्फ फोटो को मिटाना ही नहीं बल्कि भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए एल्गोरिद्म में भी बदलाव लाने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही इस मामले में एक विस्तृत 'एक्शन टेकेन रिपोर्ट' (ATR) भी जमा करने का निर्देश X को दी गयी है।
केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि अगर इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 79 के आधार पर X अपना 'सेफ हर्बर' यानी कानूनी रक्षाकवच खो बैठेगा। ऐसी स्थिति में पॉक्सो (POCSO) कानून और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के आधार पर सीधे X व इस कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ फौजदारी मामला दायर किया जा सकता है।
I would take this opportunity to thank Hon IT Minister for promptly taking note of my letter and for issuing a letter to X platform in the regard of AI led grok generating problematic content of women based on prompts that disrespect woman’s dignity and violates their consent,… pic.twitter.com/kEb1HameMn
— Priyanka Chaturvedi???????? (@priyankac19) January 2, 2026