🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बंद करनी होगी एआई ग्रॉक की 'अश्लीलता', भारत ने एलन मस्क के X को दिया 72 घंटों का अल्टीमेटम!

शिकायत के आधार पर ही मंत्रालय की ओर से एक चेतावनी भरा पत्र X को भेजा गया है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 02, 2026 23:10 IST

एलन मस्क (Elon Musk) के मालिकाना वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के खिलाफ भारत सरकार कड़े कदम उठाने वाली है। आरोप लगाया जा रहा है कि X के अपने एआई चैटबॉट ग्रॉक (Grok) का इस्तेमाल कर महिलाओं की अश्लील तस्वीरें तैयार की जा रही हैं। शुक्रवार को इस मामले में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व तकनीकी मंत्रालय (MeitY) ने बड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है।

हाल ही में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिकायत दर्ज करवायी थी। अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा था कि ग्रॉक एआई के माध्यम से महिलाओं की साधारण फोटो को विकृत करके नग्न अथवा अश्लील तस्वीरों में बदला जा रहा है। उन्होंने इसे डिजिटल दुनिया में महिलाओं का अपमान और यौन उत्पीड़न करार दिया था। इस बारे में उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी भी दी है।

इस शिकायत के आधार पर ही मंत्रालय की ओर से एक चेतावनी भरा पत्र X को भेजा गया है। इसमें केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले 72 घंटों में प्लेटफॉर्म से सभी प्रकार की आपत्तिजनक और यौन उत्तेजनाएं फैलाने वाले कंटेंट को मिटा देना होगा। सिर्फ फोटो को मिटाना ही नहीं बल्कि भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए एल्गोरिद्म में भी बदलाव लाने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही इस मामले में एक विस्तृत 'एक्शन टेकेन रिपोर्ट' (ATR) भी जमा करने का निर्देश X को दी गयी है।

केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि अगर इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 79 के आधार पर X अपना 'सेफ हर्बर' यानी कानूनी रक्षाकवच खो बैठेगा। ऐसी स्थिति में पॉक्सो (POCSO) कानून और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के आधार पर सीधे X व इस कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ फौजदारी मामला दायर किया जा सकता है।

Prev Article
मेक्सिको में आया शक्तिशाली भूकम्प, राष्ट्रपति को बीच में ही रोकनी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस
Next Article
यमन की धरती पर दो 'अरब भाई' आमने-सामने, सऊदी के हवाई हमले में 7 लोगों ने गंवाई जान

Articles you may like: