बेंगलुरु में कन्नड़ और तमिल टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री नंदिनी सीएम मृत पाई गईं। वह सिर्फ 26 साल की थीं। नंदिनी का शव बेंगलुरु के केंगेरी इलाके में स्थित उनके पीजी आवास में मिला, जहां वह काम के सिलसिले में रह रही थीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने खुदकुशी की, हालांकि मामले की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, घटना 28 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। बताया गया है कि नंदिनी उस रात एक दोस्त से मिलकर देर से लौटी थीं। बाद में जब उन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो दोस्त ने पीजी स्टाफ को सूचना दी। दरवाज़ा खोलने पर वह कमरे में अचेत अवस्था में मिलीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी मृत्यु की पुष्टि की।
कमरे से एक डायरी भी मिलने की बात सामने आई है, जिसमें नंदिनी ने अभिनय को आगे भी जारी रखने की इच्छा लिखी थी। उनकी मां जी. आर. बसवराजेश्वरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्हें अपनी बेटी की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है।
नंदिनी कन्नड़ और तमिल टीवी धारावाहिकों जीवा हूवागिदे, संघर्ष और गौरी में अपने अभिनय से पहचान बना चुकी थीं। खासतौर पर गौरी में निभाए गए उनके अलग-अलग किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य पहलुओं पर पड़ताल जारी है। नंदिनी के असमय निधन से टीवी इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है।