फिल्म 'दृश्यम 3' पर हो रहे विवाद के बीच अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढ़ा की कोर्टरुम ड्रामा 'सेक्शन 375' के लेखक मनीष गुप्ता का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है। एक पॉडकास्ट के दौरान मनीष यह कहते हुए नजर आते हैं कि अक्षय खन्ना ने उनके खिलाफ बहुत गंदी राजनीति की। साथ ही वह यह भी कहते हैं कि अक्षय खन्ना अच्छा इंसान नहीं है।
फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत के किरदार में दर्शकों ने अक्षय खन्ना को हाथों हाथ लिया था लेकिन अचानक से खबरें सामने आयी कि अक्षय ने फिल्म 'दृश्यम 3' से खुद को अलग कर लिया है। इसके बाद से पूरे बवाल की शुरुआत हुई। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने मेकर्स को क्रिएटिव मतभेदों का हवाला देते हुए फिल्म छोड़ने की बात कही है।
लेकिन अक्षय खन्ना के इस फैसले से फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय को कानूनी नोटिस तक भेज दी गयी है। फिल्म में अब अक्षय खन्ना का किरदार जयदीप अहलावत निभाने वाले हैं।
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में 'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर ने कहा कि हमने अक्षय खन्ना के साथ एक अग्रीमेंट साइन किया था। उनके साथ उनकी फीस को लेकर भी बातचीत हो चुकी थी। अक्षय खन्ना ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुनी थी लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से मात्र 10 दिनों पहले अक्षय ने फिल्म छोड़ दी। दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय खन्ना विग पहनने की जिद्द कर रहे थे लेकिन डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि विग पहनने से कंटिन्यूटि पर असर पड़ेगा। कहा जा रहा है कि इसके बाद अक्षय ने विग पहनने की जिद्द भी छोड़ दी थी।
फिल्म 'सेक्शन 375' के लेखक का पुराना बयान
फिल्म 'सेक्शन 375' के लेखक मनीष गुप्ता का कॉस्मिक कनेक्शन पॉडकास्ट पर दिया एक पुराना बयान एक बार फिर से वायरल हो रहा है। Republic World की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इसमें उन्होंने कहा कि 'सेक्शन 375' को लिखने में मुझे 3 सालों का वक्त लग गया था। मैं कोर्ट की करीब 160 सुनवाईयों में गया था। मैंने फिल्म का पूरा प्री-प्रोडक्शन किया था। अक्षय खन्ना, ऋचा चड्ढ़ा और राहुल भट्ट को मैंने ही साइन किया।
मैं फिल्म का डायरेक्टर था। लेकिन प्रोड्यूसर और लीड एक्टर ने मेरे साथ गंदी राजनीति की। मुझे सिर्फ फिल्म की कहानी लिखने का क्रेडिट दिया गया। यह बॉलीवुड है। अक्षय खन्ना का इगो...एक्टर का क्या है न...हम उन्हें भगवान बना देते हैं। अक्षय बड़ा स्टार नहीं है पर उसको भी सिर पर चढ़ाया जाता है। प्रोड्यूसर के लिए तो वह भगवान जैसा था।
बकौल मनीष, अक्षय खन्ना सबसे मुश्किल इंसान हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है। वह बहुत आलसी हैं। वह इतना मुश्किल सा माहौल बनाता है कि...सब कुछ उसके हिसाब से चाहिए। किसी की नहीं सुनता, सबकी बेइज्जती करता है। एक्टर अच्छा है पर एक अच्छा इंसान होने में फर्क है। कोई उसके साथ काम नहीं करना चाहता है। मैंने उसे हीरो का रोल दिया। उसने बहुत ही घटिया हरकत की मेरे साथ। उसने सिर्फ मेरे साथ ही ऐसा किया।