चेन्नईः हाल ही में IPL के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होकर सुर्खियां बटोरने वाले ऑलराउंडर अमन खान को CSK ने 40 लाख रुपये में खरीदा था लेकिन अब वही ऑलराउंडर घरेलू क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड बना बैठे हैं। इस समय वह विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी की ओर से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। कप्तान होने के बावजूद वह खुद को एक अनचाहे रिकॉर्ड से नहीं बचा सके।
पिछले सोमवार यानी 29 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी का मुकाबला झारखंड से था। इस मैच में अमन खान ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 123 रन लुटा दिए और एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। वह पुरुषों की लिस्ट A क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वाले खिलाड़ी बन गए। उनकी महंगी गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए झारखंड ने 7 विकेट पर 368 रन बनाए। कुमार कुशाग्र ने शतक लगाया जबकि अनुकूल रॉय 98 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पुडुचेरी की टीम 235 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
अमन खान से पहले पुरुषों की लिस्ट A क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड अरुणाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज मिबोम मोसू के नाम था। उन्होंने पिछले महीने बिहार के खिलाफ 116 रन दिए थे। उस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब अमन खान ने मिबोम को पीछे छोड़ दिया है।
अमन खान ने 2021 में मुंबई की ओर से लिस्ट A क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन ज्यादा मैच खेलने का मौका पाने के लिए वह पुडुचेरी चले गए। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें मिनी ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा। इससे पहले अमन 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। IPL में अमन ने 11 मैच खेले हैं। दो सीजन में 11 मैचों में उन्होंने 110.57 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। IPL में वह एक भी विकेट नहीं ले सके हैं।
हालांकि CSK के अमन खान भले ही नाकाम रहे हों लेकिन उनके दूसरे खिलाड़ी रामकृष्ण घोष ने अच्छा प्रदर्शन किया है। CSK ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 42 रन देकर 7 विकेट झटके।