नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों पर चिंता जताई है। रूस का कहना है कि यूक्रेन ने यह ड्रोन हमला किया है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने के लिए शांति प्रयासों में लगे हुए हैं। भारत ने साफ कहा है कि युद्ध नहीं, बल्कि बातचीत और कूटनीति ही शांति का रास्ता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि युद्ध को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका बातचीत और कूटनीति है। उन्होंने सभी पक्षों से अपील की कि वे ऐसे कदम न उठाएं, जिससे शांति की कोशिशों को नुकसान पहुंचे।
इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया था कि 29 दिसंबर की रात यूक्रेन ने पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन हमला किया। उनके मुताबिक कुल 91 ड्रोन भेजे गए, लेकिन सभी को मार गिराया गया और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि रूस ने यह भी कहा है कि वह इस हमले का जवाब देगा।
दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि यह सब शांति वार्ता को कमजोर करने की कोशिश है और यूक्रेन ऐसा कुछ नहीं करेगा, जिससे बातचीत पर असर पड़े।