रविवार को श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। मैच में ओपनिंग करने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी उतरी। दोनों ने मिलकर मात्र 15.2 ओवर में ही 162 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
यह भारत महिला क्रिकेट टीम की ओर से किसी भी अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच में सबसे बड़ी साझेदारी थी। इस जोड़ी ने साल 2019 में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा जो वेस्ट इंडिज के खिलाफ 143 रनों की थी। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बन गयीं हैं।
शेफाली ने 30 गेंदों में सीरीज में लगातार तीसरा अर्द्धशतक लगाया। वहीं सीरीज की शुरुआती तीनों मैचों में खास रन नहीं बना पाने का स्मृति मंधाना का मलाल इस मैच में दूर हो गया। हालांकि शतक के करीब पहुंचकर दोनों ही आउट हो गयी। इसके बाद फीनिशिंग टच देने के लिए तीसरे नंबर पर विकेटकिपर ऋचा घोष उतरीं। ऋचा ने मात्र 16 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 4 चौथे और 3 छक्के लगाए। बैटिंग करने उतरी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 10 गेंदों पर 16 रनों का सहयोग दिया।
इस मैच में टीम इंडिया ने कुल 36 बाउन्ड्री लगाएं जिसमें 8 छक्के और 28 चौके शामिल हैं।
हरमनप्रीत कौर का विश्व रिकॉर्ड
वहीं बात अगर हरमनप्रीत कौर की करें तो उन्होंने भी एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। हरमनप्रीत ने दुनिया की सारी कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है। महिला T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अब टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग का रिकॉर्ड तोड़कर इसे अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत कौन ने 77 T20 मैच में जीत हासिल की है और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का रिकॉर्ड 76 मैचों में जीत दर्ज करने का था।
महिला T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने की कप्तान
हरमनप्रीत कौर (भारत) - 130 मैचों में से 77 मैच जीतीं
मेग लैगिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 100 मैचों में से 76 मैच जीतीं
हीथर नाइट (इंग्लैंड) - 96 मैचों में से 72 मैच जीतीं
चार्लेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) 93 मैचों में से 68 मैच जीतीं
Another feather in the cap of India skipper Harmanpreet Kaur ????#INDvSL pic.twitter.com/oSFZLw4dJM
— ICC (@ICC) December 28, 2025