नई दिल्लीः विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली को सिर्फ दो मैचों में खेलते देखकर दर्शक निराश हो गए थे। उनसे और कुछ मैच खेलने की उम्मीद थी। रोहित शर्मा के मामले में भी यही स्थिति रही उन्होंने भी केवल दो मैच खेले लेकिन अब समर्थकों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई है। विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर खेलते नजर आएंगे। उनके साथ यशस्वी जायसवाल भी हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले दोनों विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेल सकते हैं।
क्रिकबज में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा अब घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। उन्होंने सिर्फ दो मैचों के लिए ही सहमति दी थी। दूसरी ओर, विराट कोहली ने पहले भले ही दो मैच खेलने की बात कही थी लेकिन बाद में मैच अभ्यास के लिए और मैच खेलने की इच्छा जताई। दिल्ली टीम की योजना है कि विराट को ग्रुप चरण में न खिलाकर सीधे राउंड छह में उतारा जाए। राउंड छह में दिल्ली का मुकाबला रेलवे के खिलाफ है, जो 6 जनवरी को खेला जाएगा।
यशस्वी जायसवाल के मामले में भी कुछ ऐसा ही है। वे मुंबई की ओर से कुछ मैच खेल सकते हैं। 11 जनवरी को बड़ौदा के खिलाफ उनके खेलने की संभावना है हालांकि वे कितने मैच खेलेंगे यह अभी तय नहीं है।
15 साल बाद विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की थी। BCCI का निर्देश था कि केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के मैचों के बीच घरेलू क्रिकेट खेलें। विराट कोहली और रोहित शर्मा का खेलना सिर्फ बोर्ड के निर्देश का पालन भर नहीं था इसका प्रमाण विराट की दोबारा खेलने की इच्छा से मिलता है। आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में विराट ने 131 रन बनाए और साथ ही लिस्ट-A क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बने। इसके बाद गुजरात के खिलाफ उन्होंने 77 रन की पारी खेली।