विश्व कप के बाद मैदान पर उतरकर स्मृति मंधाना ने हाल ही में शानदार वापसी की है। श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने बेहतरीन 80 रनों की पारी खेली। इस कमबैक पारी के बाद अब स्मृति के सामने देश के पुरुष और महिला क्रिकेटरों में सबसे आगे निकलने का सुनहरा मौका है।
इस साल राष्ट्रीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में स्मृति ने कुल 1703 रन बनाए हैं। यह एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी भारतीय महिला क्रिकेटर द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। अब उनके पास पुरुष क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ने का अवसर है। इस समय उनके सामने शुभमन गिल हैं।
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल शुभमन गिल के नाम है। इस साल उन्होंने 1764 रन बनाए हैं। शुभमन का इस साल कोई और मैच नहीं है। ऐसे में अगर स्मृति इस मैच में 62 रन बना लेती हैं तो वह एक कैलेंडर वर्ष में भारतीय जर्सी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी।
स्मृति ने हाल ही में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाली दूसरी भारतीय और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनी हैं। इस सूची में स्मृति से पहले भारतीय खिलाड़ियों में मिताली राज शामिल हैं जबकि अन्य में सूजी बेट्स और शार्लट एडवर्ड्स का नाम आता है।
टेस्ट क्रिकेट में स्मृति ने 7 मैचों की 12 पारियों में 629 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 117 मैचों में 5322 रन बनाए हैं, जिनमें 14 शतक और 34 अर्धशतक हैं। टी20 में स्मृति ने 157 मैच खेलकर 4102 रन बनाए हैं और इसके साथ वह टी20 फॉर्मेट में छठी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
इस साल स्मृति के सामने अब सिर्फ एक मैच बचा है। मंगलवार 30 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ यह मुकाबला भारत के लिए औपचारिकता भर है। अगर भारत जीतता है तो वह श्रीलंका का सीरीज में व्हाइटवॉश कर देगा।